• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छत्तीसगढ़ में आप ने भी ताल ठोकी

AAP also hit the ground running in Chhattisgarh - Raipur News in Hindi

रायपुर। देश की राजनीति में छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जहां दो प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा तीसरे दल को अपनी ताकत बढ़ाने का अवसर मिल जाता है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी ने भी यहां ताल ठोक दी है और दो जुलाई को बिलासपुर में महारैली होने वाली है और उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आने वाले हैं।

राज्य में मुख्य रूप से मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहा है मगर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बहुजन समाज पार्टी तीसरे दल के तौर पर अपनी जगह बनाने में कई चुनावों में कायम हुए हैं। यह बात अलग है कि तीसरे दल के पास कभी भी सत्ता की चाबी नहीं आई।

राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच होता आया है। राज्य के गठन के बाद से हुए चार चुनावों में जहां तीन बार भाजपा को जीत मिली वहीं एक बार कांग्रेस में सफलता हासिल की है। इसके बावजूद तीसरे दलों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और यही कारण है कि अब आम आदमी पार्टी राज्य में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

आपकी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सदस्य डॉक्टर संदीप पाठक ने बीते रोज रायपुर में 43100 नवनियुक्त पदाधिकारियों को एक साथ शपथ दिलाई, साथ ही आह्वान किया कि वे आने वाले पांच माह उन्हें दे दें, ऐसा होने पर भी छत्तीसगढ़ में आप की सरकार देंगे।

बताया गया है कि बिलासपुर में दो जुलाई को आप महारैली करने जा रही है। इस महारैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री मान हिस्सा लेंगे। यह महारैली के जरिए आप का शक्ति प्रदर्शन होगा क्योंकि इस महारैली में पूरे प्रदेश से लोग बुलाए जा रहे हैं।

राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं इनमें से 71 पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं भाजपा के पास 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पास तीन और बहुजन समाज पार्टी का दो सीटें है। कुल मिलाकर राज्य में तीसरे दल के लिए भी संभावनाएं नजर आती रही है, इन्हीं संभावनाओं के आधार पर आप ने छत्तीसगढ़ में चुनाव में ताल ठोकने का पूरी तरह मन बना लिया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AAP also hit the ground running in Chhattisgarh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: raipur, chhattisgarh, bharatiya janata party, congress, aam aadmi party, delhi chief minister, arvind kejriwal, punjab chief minister, bhagwant mann, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved