कोरबा। प्रवास के द्वितीय चरण में डॉ. चिन्मय पंड्या छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा ज़िले के कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा में प्रबुद्धवर्ग संगोष्ठी में पहुंचे, यहां उनका स्वागत अत्यंत भावपूर्णता से किया गया। तत्पश्चात् डॉ. पंड्या ने गायत्री परिवार परिजनों से आत्मीय भेंट कर उनकी साधना, सेवा और संस्कार की भावना की सराहना करते हुए अपने प्रेरक संबोधन में साधना, सेवा, और संस्कार के महत्व को रेखांकित किया और समाजोत्थान हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
उन्होंने परिजनों को आत्मोन्नति और सामाजिक बदलाव के लिए सतत प्रयास करने का संदेश दिया। इस संगोष्ठी में ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल), छत्तीसगढ़ के जनरल मैनेजर (जीएम) बिजॉय कुमार का भी आगमन हुआ। डॉ. साहब ने उन्हें स्मृति चिन्ह एवं परम पूज्य गुरुदेव का साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया। - खासखबर नेटवर्क ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूट्यूबर बने आमिर खान, आमिर खान टॉकीज नाम से बनाया चैनल, शेयर किए वीडियोज
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में दिब्येंदु भट्टाचार्य का जलवा, पोचर के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
राम चरण के जन्मदिन पर प्रशंसकों को तोहफा, ‘पेड्डी’ का फर्स्ट लुक आउट
Daily Horoscope