• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बस्तर में 21 नक्सलियों का समर्पण

twenty one naxalites surrender in bastar - Jagdalpur News in Hindi

जगदलपुर। छतीसगढ के जगदलपुर जिले में शासन की पुनर्वास नीति के तहत बुधवार को दरभा डिवीजन के कांगेरवैली एरिया कमेटी, कटेकल्याण सहित पूर्वी बस्तर डिवीजन के 21 नक्सलियों ने समर्पण कर दिया। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने कहा,कुल 21 नक्सलियों ने समर्पण किया है, जिसमें दरभा डिवीजन के कांगेरवैली से 14 एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी से सात नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया है। इनमें एक प्लाटून सदस्य, एक एलओएस सदस्य, एक जन मिलीशिया सदस्य, एक डीएकेएमएस एरिया कमेटी अध्यक्ष, एक सीएनएम कमांडर, 11 जन मिलीशिया सदस्य, तीन सीएनएम सदस्य सहित दो संघम सदस्य बताए जा रहे हैं। इस दौरान डीआईजी सुंदरराज पी ने कहा, उक्त समर्पण में दरभा डिवीजन का प्लाटून सदस्य लक्ष्मण भी शामिल है। लक्ष्मण ग्राम भडरीमहु का रहने वाला है और मारजुम से भाग कर आया था। इससे पूर्व इसी गांव से 14 अन्य नक्सलियों ने समर्पण किया था। इसके साथ ही कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों के समर्पण से उक्त कमेटी भी अब भंग हो चुकी है। उन्होंने बताया,इन सभी को शासन द्वारा 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि भी प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की पुनर्वास नीति इस अभियान में कारगर साबित हो रही है। सुरक्षा बलों का कसता घेरा देखकर नक्सलियों ने अब अपना इरादा बदल दिया है। कटेकल्याण में नक्सलियों की एरिया कमेटी का भंग होना कम से कम इसी बात की ओर इशारा करता है। (आईएएनएस/वीएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-twenty one naxalites surrender in bastar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: naxalites, surrender, bastar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jagdalpur news, jagdalpur news in hindi, real time jagdalpur city news, real time news, jagdalpur news khas khabar, jagdalpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved