• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भूपेश बघेल के हाथी के दांत खाने अलग, दिखाने के अलग : जेपी नड्डा

Bhupesh Baghels elephant tusks are different for eating, different for showing: JP Nadda - Jagdalpur News in Hindi

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को रवाना करने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमले बोले और वादा-खिलाफी का भी आरोप लगाया।
उन्होंने यहां तक कहा कि भूपेश बघेल के हाथी के दांत हैं, जो खाने के अलग हैं और दिखाने के अलग हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के बीते पांच साल धोखे और छलने के रहे। कांग्रेस जनता को गुमराह कर सत्ता में आई थी। उसने महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, जो महिलाओं को नहीं मिला, न ही गरीब महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर मिले हैं, इतना ही नहीं भूमिहीन जनजाति भाइयों को भी जमीन नहीं दी गई है।

नड्डा ने आगे कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि भूपेश बघेल के हाथी के दांत खाने और दिखाने के अलग हैं। उन्होंने सत्ता में आने के लिए जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए।

भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और घर वापसी अभियान चलाने वाले दिलीप सिंह जूदेव को भी याद किया और बताया कि वह पार्टी के लिए कितने समर्पित रहे और उन्होंने किस तरह से क्षेत्र के विकास और कल्याण के लिए काम किया। वर्ष 2003 से पहले जूदेव द्वारा राज्य में भाजपा की सरकार लाने के लिए किए गए संकल्प का भी जिक्र किया।

नड्डा ने आगे कहा कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से हम भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार को छत्तीसगढ़ की जनता के सामने लाएंगे और इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान मिलता है। एक तरफ राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, दूसरी तरफ देश के हिंदुओं के खिलाफ उनके नेता बयान देते हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आदिवासियों के मान सम्मान की चिंता नहीं है। जी20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण के बाद भी भोज में शामिल नहीं हुए। जबकि, भाजपा ने आदिवासियों का सम्मान करते हुए द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद तक पहुंचाया है।

नड्डा ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार शराब घोटाला, कोयला घोटाला, गोठान घोटाल जैसे भ्रष्ट कारनामों से रिकार्ड बना रही है। वहीं, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एनएच का निर्माण, विशेष सड़क कॉरिडोर, एम्स, मेडिकल कॉलेज खुलवा रही है।

विपक्षी दलों के गठबंधन की मुंबई में हुई बैठक का हवाला देते हुए नड्डा ने कहा कि मुंबई में हुई आईएनडीआई अलायंस की बैठक में मां सोनिया गांधी और बेटे राहुल गांधी का एजेंडा सनातन धर्म का निरादर करने का था, जिसको पूरा करने का काम डीएमके और अन्य पार्टियों को सौंपा गया है।
आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bhupesh Baghels elephant tusks are different for eating, different for showing: JP Nadda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jashpur, chhattisgarh, bjp parivartan yatra, national president, jp nadda, bhupesh baghel, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jagdalpur news, jagdalpur news in hindi, real time jagdalpur city news, real time news, jagdalpur news khas khabar, jagdalpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved