बैकुंठपुर (छत्तीसगढ़)। आपको यह जानकर अंचभा जरूर होगा, लेकिन यह सच्चाई
है। यहां एक महिला बिना खाना खाए 33 वर्षों से जिंदा है और पूरी तरह स्वस्थ
है। इस महिला की अनूठी शारीरिक विशेषता को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोरिया
जिले के बैकुंठपुर विकासखंड के बरदिया गांव में रहने वाली 44 साल की पल्ली
देवी सिर्फ चाय पीती है। आप इसे कुदरत का करिश्मा कहें या कुछ और, लेकिन
इस महिला ने 11 वर्ष की उम्र में अचानक अन्न त्याग दिया। परिवार के लोगों
की मानें तो पिछले 33 सालों से लगातार उसने अन्न-जल को मुंह तक नहीं लगाया
और केवल चाय के सहारे जिंदा है।
जिला मुख्यालय से महज 18
किलोमीटर दूर बरदिया गांव में पल्ली अपने पिता के घर पर रहती है। आस-पास के
इलाके में लोग इसे ‘चाय वाली चाची’ के नाम से पहचानते हैं।
चोरी के इश्किया अंदाज ने पुलिस का दिल जीता, चोर को गुलाब के फूल देकर किया रिहा
केले के रेशे से बनी टोपी लंदन तक पहुंची, महिलाओं को मिला 10 टोपियों का ऑर्डर
जयपुर का डांसिंग दूल्हा 'अखियां गुलाब' पर डांस से बना इंटरनेट सेंसेशन, वैश्विक प्रशंसा बटोरी
Daily Horoscope