• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

नक्सल विरोधी अभियान को मिली बड़ी सफलता, 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधिकारियों के सामने 60 नक्सलियों ने 7 हथियार के साथ समर्पण किया। समर्पण के समय पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर विवेकानंद सिन्हा, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर जितेंद्र शुक्ल, अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर मौजूद थे। इनमें से 5 नक्सलियों को पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने प्रोत्सहान राशि प्रदान की। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 40 पुरुष और 20 महिला नक्सली शामिल हैं। नक्सलियों ने 7 भरमार बंदूकों के साथ समर्पण किया है। आईजी सिन्हा ने कहा कि ये सभी नक्सलियों की रणनीतियों से तंग थे। लगातार प्रताडि़त हो रहे थे, इसलिए सभी ने हथियार छोडऩे का फैसला किया। इन सभी को राहत और पुर्नवास नीति के तहत सभी को लाभ दिए जाएंगे।

आईजी सिन्हा ने कहा कि नारायणपुर जिले के अलग-अलग स्थानों के नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें लच्छु यादव कानागांव जन मिलिशिया कमांडर,नरसिंग कवाची इरकभट्टी डीएकेएमएस अध्यक्ष, बजाऊ कवाची इरकभट्टी जन मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित इरकभट्टी मिलिशिया सदस्य क्रमश: सुखमती, संगीता उसेंडी, सोनारू कचलाम, बुद्धराम वड्दा ,सोमारू सलाम, लक्ष्मण नुरेटी, बालसिंग वड्दा, रमेश नुरेटी, राधिका कचलाम, संतोषी कवाची, सुशीला कोर्राम सहित अन्य 2 नाबालिग शामिल हैं। ग्राम कोहकामेटा से सुखराज कवाची कोहकामेटा जन मिलिशिया कमांडर, मुन्नाराम कवाची कोहकामेटा जन मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य में क्रमश: महेंद्र नुरेटी, रमेश आचला, शिवलाल कवाची, मालू कवाची, खिलेश्वर नुरेटी, रमेश नुरेटी, जैसू कवाची, सनवारी उसेण्डी, लच्छन्ति जुर्री, लच्छन उर्फ लच्छन्ति नुरेटी, विमला सहित 5 नाबालिग शामिल हैं।

ग्राम इरकभट्टी से सन्नूराम पोटाई इरकभट्टी जन मिलिशिया कमांडर, रमलुराम पोटाई इरकभट्टी जन मिलिशिया डिप्टी कमांडर के साथ इरकभट्टी मिलिशिया सदस्य क्रमश: रैनूराम पोटाई, जुग्गाराम पोटाई, सुरेश पोटाई, कमलू पोटाई, सुखयारी पोटाई, सोनारू राम, रोशन सहित 1 नाबालिग शामिल हैं। ग्राम कच्चापाल से जैसू वड्दा कच्चापाल इरकभट्टी जन मिलिशिया कमांडर, सुनील उसेण्डी कच्चापाल इरकभट्टी जन मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित कच्चापाल इरकभट्टी मिलिशिया सदस्य क्रमश: रजाऊ आचला ,संजू आचला, सोमारूराम आचला, रीना उसेण्डी, चैतु , रामलाल वड्डे, भुनेश्वर वड्डे, मिच्चाराम वडदा पिता रामूराम वडदा सहित 5 नाबालिग शामिल हैं। इसी तरह ग्राम ईकमेटा/पिड़दिलपर से सोमारू राम मण्डावी ईकमेटा मिलिशिया सदस्य और हिरमन सिंह पोयाम पिडदिलपर ईकमेटा जनताना सरकार सदस्य शामिल हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-60 Naxals surrender in Chhattisgarh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: naxals surrender in chhattisgarh, maoists, chhattisgarh, narayanpur, chhattisgarh police, bastar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bastar news, bastar news in hindi, real time bastar city news, real time news, bastar news khas khabar, bastar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved