• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिरयानी खाने को लेकर हुए विवाद पर युवक ने की दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Young man kills friend over dispute over eating biryani, accused arrested - Ambikapur News in Hindi

अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के अंबिकापुर इलाके में बिरयानी खाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक ने अकेले ही पूरी बिरयानी खा ली थी। इस पर आरोपी युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने दोस्त जगदेव सारथी की बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई के बाद जगदेव को गंभीर हालत में में रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस मामले को लेकर सूरजपुर एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि जगदेव सारथी और आरोपी शहर के नवागढ़ इलाके में किराए के कमरे में रहकर पल्लेदारी का काम करते थे। 10 अगस्त की रात काम से लौटने के बाद दोनों बिरयानी लेकर आए और अमरेश शराब लेने बाहर चला गया।

उन्होंने बताया कि इस बीच जगदेव ने अकेले ही पूरी बिरयानी खा ली। अमरेश लौटा तो बिरयानी खत्म हो चुकी थी। इससे वह नाराज हो गया और उसने जगदेव की जोरदार पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अगले दिन जगदेव ने परिजनों को अपनी हालत के बारे में जानकारी दी। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर होने पर परिजन उसे रायपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान 16 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जगदेव की मौत जानलेवा हमले से हुई है। पुलिस आरोपी संजय उर्फ ​​अमरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी मूल रूप से बतौली थाना क्षेत्र के बरमकेला का रहने वाला है।

पुलिस ने रविवार (21 अक्टूबर) को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पीड़ित की पीट-पीटकर हत्या करने की बात कबूल की। ​​आरोपी अमरेश को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Young man kills friend over dispute over eating biryani, accused arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: biryani, young man, ambikapur, chhattisgarh, surajpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambikapur news, ambikapur news in hindi, real time ambikapur city news, real time news, ambikapur news khas khabar, ambikapur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved