सरगुजा। सीतापुर थाना क्षेत्र के बेलजोरा गांव के निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की लाश हाल ही में मैनपाठ के लुरैना में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाए जा रहे फाउंडेशन के नीचे पुलिस ने बरामद की है। संदीप 7 जून से लापता था, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी। शुरुआत में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी की, जिसके बाद परिजनों ने आदिवासी समाज के साथ थाने का घेराव किया। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई, परिजनों और पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस मामले को सुलझाया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बनाए जा रहे गड्ढे में संदीप का शव दफनाया गया है। इसके बाद पुलिस ने 6 घंटे तक खुदाई की, जिसके दौरान शव को बरामद किया गया। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो मुख्य आरोपी फरार हैं।
मुख्य आरोपी फरार हैं और पुलिस की साइबर सेल ने मृतक के मोबाइल की जांच की, जिससे मोबाइल का लोकेशन मुम्बई मिला। इसने पुलिस की खोज में मुश्किलें बढ़ा दीं। हालांकि, चार आरोपियों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। साइबर सेल ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope