अंबिकापुर। पंजाब के उपमुख्यमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन इशारों में टी.एस. सिंहदेव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताते हुए कहा कि हो सकता है कि 15 दिन के बाद इनकी गाड़ी में बड़ी सी बत्ती लग जाए और सड़कों पर सायरन सुनाई दे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिद्धू ने यहां कलाकेंद्र मैदान में आयोजित सभा में अपने सायराना अंदाज में कहा कि बाजार में टू-इन-वन मिलता है, यहां के प्रत्याशी ऑल-इन-वन हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि 15 दिन के बाद इनकी गाड़ी में बड़ी सी बत्ती लग जाए और सड़कों पर सायरन सुनाई दे।
सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस के जन घोषणापत्र तैयार करने में सिंहदेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन पर काफी भरोसा करते हैं।
उन्होंने टी.एस.बाबा के नाम से मशहूर सिंहदेव को अपना बड़ा भाई बताते हुए उनकी तारीफ की।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope