चंडीगढ़। चंडीगढ़ से शिमला के बीच आज से हेलिकॉप्टर टैक्सी की शुरुआत की जाएगी। हिमाचल सरकार और पवन हंस मिलकर इस रूट पर 20 सीटों वाली हेलिकॉप्टर सर्विस की शुरुआत कर रहे हैं। आपको बता दे शिमला से चंडीगढ़ की दूरी 120 किलोमीटर है और अब आप इसे 20 मिनट में तय कर सकेंगे। इस हेलीकॉप्टर को हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। शुरुआत में यह सेवा हर सोमवार और शुक्रवार को रहेगी।
ऐसे मिलेगी सुविधा... ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खबरों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर टैक्सी सुबह 8 बजे शिमला के जुबरहट्टी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा जो 8 बजकर 20 पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। इसी तरह जो लोग चंडीगढ़ से शिमला जाना जाते हैं उनके लिए हेलिकॉप्टर 9 बजे चंडीगढ़ से उड़ान भरेगा और 9 बजकर 20 पर शिमला पहुंच जाएगा।
एक सीट के 2999 रुपए...
एक सीट के लिए 2,999 रुपए देने होंगे। इस अनोखी सर्विस के बार में चंडीगढ़ एयरपोर्ट के प्रवक्ता दीपेश जोशी का कहना है कि फिलहाल सोमवार और शुक्रवार को ही ये सेवा दी जाएगी। अगर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो ज्यादा दिन भी सेवा दी जा सकती है।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope