अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के बंशीपुर से अंबिकापुर जा रही बस रविवार को सुबह 10.30 बजे अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। ये जानकारी पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि हादसे के समय बस में कुल 45 से ज्यादा लोग सवार थे।
जैसे ही हादसे की सूचना आसपास के ग्रामीणों को मिली, उन लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने बाद में अपनी जिम्मेदारी निभानी शुरू की। घायलों को पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हादसा क्यों हुआ इसकी पड़ताल की जा रही है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope