अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर के नमना कला स्थित कार्मेल स्कूल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्कूल को खोले जाने और धर्म शिक्षा की कक्षाएं आयोजित करने की खबर से हंगामा मच गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस मामले को गंभीरता से लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल, गांधी जयंती के मौके पर शहर में स्वच्छता अभियान चल रहा था, तभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को यह सूचना मिली कि कार्मेल स्कूल में छुट्टी के दिन भी बच्चों को बुलाकर धर्म शिक्षा की कक्षाएं चल रही हैं। बताया जा रहा है कि सैकड़ों बच्चों को इस कक्षा में शामिल किया गया था। इस सूचना के बाद कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी और गांधीनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी।
मौके पर पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए और बच्चों को उनके परिजनों के साथ वापस भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope