• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उल्टी दस्त से 7 ग्रामीणों की मौत के बाद गांव पहुंचकर पूर्व उप मुख्यमंत्री ने जाना प्रभावित लोगों का हाल

After the death of 7 villagers due to vomiting and diarrhea, the former Deputy Chief Minister reached the village and got to know the condition of the affected people - Ambikapur News in Hindi

अम्बिकापुर। उल्टी दस्त से 7 ग्रामीणों की मौत के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सिंह देव प्रभावित गांव पहुंचकर लोगों का हाल जाना । सिंह देव ने ग्रामीणों की समस्या से भी अवगत हुए। उदयपुर ब्लॉक के चैनपुर बड़कापारा पहुंचकर प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज की टीम को गांव पहुंचकर उल्टी दस्त से हुई मौत का जाँच करनी चाहिए ।
2 किलोमीटर पैदल चलकर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव कुमडेवा पहुंचे।

कुछ दिन पहले अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर ब्लॉक स्थित चैनपुर गांव में उल्टी दस्त के प्रकोप से सात लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें आज फिर एक वृद्ध की मौत हो गई । सिंह देव ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त किया ।जहां प्रशासन ने पूरी चाक चौबंद से ग्रामीण इलाकों में उल्टी दस्त के प्रकोप को रोकने अभियान चला रही है । एक सप्ताह के भीतर उल्टी दस्त से सात ग्रामीणों की मौत ने प्रशासन की जड़ हिला कर रख दी है। बताया जा रहा है कि गांव में गंदगी और दूषित पानी की वजह से ये हालात उतप्पन हुए हैं। वहीं गाँव मे प्रकोप का जायजा लेने पूर्व मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ग्रामीणों से मिलने पहुंचे । ग्रामीणों ने अपने बीच अपने पूर्व विधायक को पाकर काफी खुश हुए उन्होंने उनके सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी । लोगों ने बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी नाराज दिखे । पीडीएस को लेकर भी मिली शिकायत कहा इस पर बात करेंगे कलेक्टर से मेरी बात हुई लेकिन समस्या अभी बरकरार है जिसको लेकर पीडीएस संचालक काफी परेशान है। वहीं टीएस सिंह देव ने ग्रामीणों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया ग्रामीणों से उनका हाल जाना । ग्रामीणों ने कहा कि हमारे यहां अभी बहुत समस्या है पानी की बहुत दिक्कत है और बिजली का हाल तो बहुत ही खराब है ऐसे हालात में हम जीने को मजबूर हो गए हैं अभी की अपेक्षा पहले बिजली में बहुत सुधार थी लेकिन अभी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या दयनीय हो गई है । टीएस सिंह देव ने कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं से बात की और इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिये उन्हें निर्देशित किया । टीएस सिंह देव ने आगे कहा कि यहां जिले के मेडिकल टीम को भेजकर उल्टी दस्त से हुई मौत का जाँच होनी चाहिए और इनके निगरानी में ग्रामीण क्षेत्रों को रखना चाहिए। अभी तो सरगुजा सरगुजा संभाग के अन्य जगहों से भी ऐसी खबर मिल रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After the death of 7 villagers due to vomiting and diarrhea, the former Deputy Chief Minister reached the village and got to know the condition of the affected people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambikapur, vomiting and diarrhea, villagers, death, former deputy chief minister, singh dev, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambikapur news, ambikapur news in hindi, real time ambikapur city news, real time news, ambikapur news khas khabar, ambikapur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved