चंडीगढ़। जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में खिताबी भिड़ंत उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन और वाई क्रिकेट क्लब दिल्ली के बीच में होगी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 9 बजे खेला जाएगा।
इससे पहले शुक्रवार को प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने प्लेयर्स-11 दिल्ली को 55 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुल्लांपुर में खेला गया। इस मैच में वाई. क्रिकेट क्लब दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में इंडियन रेलवे को 6 रनों से हराया और फाइनल में प्रवेश किया।
क्रिकेट स्टेडियम-16 में पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 317 रन बनाए।
युवराज चौधरी ने 101 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 82 रन बनाए। अवनीश सुधा ने 65 रन, दीक्षांशु नेगी ने 21 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए और आदित्य तारे ने 22 गेंदों में 43 रन बनाए। पराजित टीम की तरफ से प्रतीक सेहरावत ने 3 विकेट और अखिल और कबीर बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में प्लेयर्स -11 दिल्ली 44.3 ओवर में 262 रन पर आलआउट हो गई। टीम की तरफ अक्षय सैनी ने 70 रन, दीपक खत्री ने 65 रन और लक्ष्य दलाल ने 35 रन बनाए। विजेता टीम की तरफ से स्वप्निल सिंह ने 3 विकेट, अग्रिम तिवारी ने 2 विकेट और दीक्षांशु नेगी, रविंदर नेगी, अवनीश सुधा और अभय नेगी ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के अवनीश सुधा (65 रन और 1 विकेट) को मैन आफ द मैच बने।
मुल्लांपुर में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में यार्क क्रिकेट क्लब दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 204 रनों पर आलआउट हो गई। टीम की तरफ से अरुण चपराना ने 64 रन बनाए और सुमित चिकारा ने 47 रन, वंश बेदी ने 28 रन बनाए। पराजित टीम की तरफ से गेंदबाज राहुल शर्मा और राज चौधरी ने 3-3 विकेट लिए, मोहम्मद सैफ ने 2 विकेट लिए और रजत ने एक विकेट लिया।
जवाब में भारतीय रेलवे ने 45 5 ओवर में 197 रन बनाए और मैच छह रनों से हार गई।
मृणाल देवधर ने 63 रन, शुभम चौबे ने 56 रन, मोहम्मद सैफ 17 और सागर सोलंकी ने 17 रन बनाए। विजेता टीम की तरफ से विजन पांचाल और लखविंदर लाखा दोनों ने 3-3 विकेट लिए, योगेश कुमार ने दो विकेट और अरुण ने एक विकेट लिया। विजेता दिल्ली के अरुण चपराना (64 रन और 1 विकेट) को मैन आफ द मैच बने।
चंडीगढ़ की हार का सिलासिला जारी, दिल्ली ने 69 रनों से हराया
मेदजेदोविच ने फिल्स को हराकर नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स का खिताब जीता
जॉनसन ने पाकिस्तान के खिलाफ विदाई टेस्ट सीरीज को लेकर वॉर्नर पर जमकर निशाना साधा
Daily Horoscope