चंडीगढ़। आईवीसीए क्रिकेट अकादमी मे खेले गए मुकाबले मे सनराइज क्रिकेट अकादमी जीरकपुर ने जेके क्रिकेट अकादमी बलटाना को 161 रनों से हराकर फर्स्ट अरुण शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट मे जीत दर्ज की। सनराइज ने पहले खेलते हुए विश्वजीत के 66 रन,कबीर के 58 रन व अर्णव बंसल के 53 रनों की पारी की बदौलत 36.3ओवर मे सभी विकेट खोकर 296 रन बनाए।
जे के की तरफ से पार्थ शर्मा ने 50 रन देकर 4 विकेट व किरणदीप व गणेश ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में जे के अकादमी की पूरी टीम 30.4 ओवर मात्र 135 रनों पर सिमट गई। जिसमें कमल ने 31 व पार्थ ने 20 रनों की पारी खेली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विजेता टीम की तरफ से देवव्रत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 5 विकेट झटके व सौरभ तथा अर्णव ने 2-2 विकेट झटके। मैच मे बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए देवव्रत Bikhta को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
Daily Horoscope