चंडीगढ़। नाबाद चिराग जानी 153 की शतकीय पारी के साथ हार्विक देसाई की 99 रनों की पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने मेजबान चंडीगढ़ के खिलाफ सेक्टर 26 स्थित जीएमएसएसएस ग्राउंड में खेले जा रहे रणजी ट्राॅफी लीग मैच के पहले दिन 299/2 रनों के साथ मजबूत स्कोर की नींव रख दी है। इससे पूर्व चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा ने टाॅस जीत कर सौराष्ट्र को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कप्तान का फैसला तब सार्थक साबित हुआ जब पारी की पहली ही गेंद में जगजीत संधू ने तरंग गोहल का विकेेट लिया। इस बेहतरीन शुरुआत के बावजूद भी चंडीगढ़ इस मौके को भुना नहीं पाया। इसके बाद देसाई और जानी ने 237 रनों की साझेदारी रच कर विपक्षी गेंदबाजों को विकेट के लिये खूब तरसाया। पारी के 65वें ओवर में निशंक बिरला की एक फिरकी ने देसाई को विकेटकीपर मयंक सिद्धू के हाथों स्टंप आउट करवाया। देसाई मात्र एक रन से अपने शतक से चूके। बल्लेबाज ने 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 99 रन बनाये। वहीं दूसरी और जानी ने दूसरा छोर संभाले रखा और नये बल्लेबाज के साथ शेल्डन जैकसन के साथ दिन का खेल खत्म होने तक 62 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 299/2 बनाया। नाबाद जानी 21 चौकों ओर दो छक्कों की मदद से 153 जबकि शेल्डन जैक्सन 34 रनों के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कूच बिहार ट्राफी: बडौदा ने चंडीगढ़ के खिलाफ जुटाये 421/9, वशिष्ट ने चटकाई पांच विकेट
चंडीगढ़। वडोदरा में शुरु हुये चंडीगढ़ और बडौदा के बीच शुरु हुये कूच बिहार टाफी मैच के पहले दिन स्मित रथ्वा (114) और अभिषेक स्वामीनाथन (104) की शतकीय पारियों के साथ एचजी पटेल (83) के अर्धशतक ने मेजबान टीम को 421/9 तक पहुंचा दिया है। चंडीगढ़ की ओर से जयंत वशिष्ट (5/91) ने पांच जबकि ईशान गाबा (2/98) ने दो विकेट चटकाये।
अंडर-19 एशिया कप: वैभव सूर्यवंशी की 67 रनों की तूफानी पारी से भारत फाइनल में
नेवी और आर्मी 16 कैवेलरी महाराजा रणजीत सिंह पोलो ट्रॉफी के फाइनल में
पहले खो-खो विश्व कप के लिए काउंटडाउन शुरू
Daily Horoscope