चंडीगढ़। पीसीए स्टेडियम, मोहाली में शुक्रवार को आयोजित 29वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में पंजाब क्रिकेट क्लब ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को 9 विकेट से हराया। इस जीत से पीसीसी ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में 148 रन बनाए। शौर्य शरण ने 76 गेंदों में 58 रन की पारी खेली, जबकि रित्विज ने 23 रन, प्रशांत तोमर और रोहित ठाकुर ने 11-11 रन जोड़े। गेंदबाजी में पंजाब क्रिकेट क्लब के मनन वशिष्ठ और सिमरनजीत सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए, वहीं माधव पठानिया ने 2 और वासु ने 1 विकेट लिया।
पंजाब क्रिकेट क्लब ने 25.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया। सहज धवन ने 87 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 85 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि विश्व प्रताप ने 63 गेंदों में 61 रन बनाए। एचपीसीए के रोहित ठाकुर ने एक विकेट लिया।
सहज धवन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में श्री दलजीत सिंह, पूर्व बीसीसीआई प्रमुख पिच क्वेरेटर, मुख्य अतिथि थे और उन्होंने सहज धवन को सम्मानित किया।
महाजन क्रिकेट ग्राउंड, चंडीगढ़ में इंडियन रेलवे और रण स्टार क्रिकेट क्लब, दिल्ली के बीच होने वाला दूसरा मैच बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को 2-2 अंक दिए गए।
इतालवी डिफेंडर मार्को कर्टो पर वॉल्व्स स्ट्राइकर के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार के लिए फीफा ने लगाया 10 मैचों का प्रतिबंध
15 अक्टूबर से उदयपुर में चौथे नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैंपियनशिप-2024 का होगा शुभारंभ
साल 2024 में टीम इंडिया का शानदार टी20 प्रदर्शन, बांग्लादेश के खिलाफ बचे दो मैच जीतकर रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Daily Horoscope