चंडीगढ़। इंडियन नेवी और 61 कैवेलरी महाराजा रणजीत सिंह नैश्नल पोलो ट्राॅफी के फाईनल में आमने सामने होंगीं। शुक्रवार को चंडीगढ़ पोलो कल्ब मे आयोजित हुये दो सेमीफाईनल मुकाबले आयोजित किये गये। दिन के पहले सेमीफाईनल में इंडियन नेवी ने आर्मी सर्विस कोर (एएससी) को रोमांचक अंत में 10-7 में हराया।
एएससी ने शुरुआती चक्कर (राउंड) में 4-3 से बढ़त बनाई। इस राउंड में नेवी के लिये ध्रुवपाल गोदारा ने हैट्रिक जड़ी जबकि विपक्षी टीम के मेजर करामत अली ने तीन गोल जुटाये। दूसरे राउंड में नेवी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुये स्कोरलाईन 5-3 से अपनी हक में की। खेल के तीसरे राउंड में नेवी ने अपने लय कायम रखी और गोधारा द्वारा किये गये दो और गोल से 8-6 की स्कोरलाइन अपने नाम की। इस राउंड में मेजर करामत अली दो करीबी गोल करने से चूके वर्ना तीसरा राउंड बराबरी पर छूटता। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिये हुये चौथे दौर में गोधारा ने दो और गोल लगाकर 10-7 के साथ मैच अपने नाम किया। इस राउंड में नायक रविंद्र मांग ने एएससी के लिए एकमात्र गोल किया।
वहीं दूसरी ओर दिन के अन्य सेमीफाईनल मैच में 61 केवेलरी ने राजस्थान पोलो कल्ब (आरपीसी) को 7-4.5 से हराया। लेफ्टेनेंट कर्नल विशाल चैहान, मेजर अंनत राजपुरोहित और कैप्टन अनमोल वडैच की तिगड़ी द्वारा किये गये एक एक गोल ने 61 कैवलरी को 3-1.5 की बढ़त दिलवाई।
दूसरे राउंड में चैहान की 15 गज की पेनल्टी ने 16 कोर की बढ़त ओर मजबूत की।
इसके बाद एलन शान माईकल द्वारा किये गये बैक टू बैक दो गोल ने आरपीसी को पहली बार 4.5-4 के साथ बढ़त दिलवाई। 61 कैवेलरी तीसरे और चौथे राउंड में अपना पूरा अनुभव झोेंकते ने केवल तीन गोल दागे बल्कि बेहतरीन बचाव करते हुये अपने पाले में कोई गोल नहीं होने दिये। 7-4.5 की फाईनल स्कोरलाईन के साथ 61 कैवेलरी ने मैच अपने नाम किया। फाइनल मैच शनिवार को साढ़े तीन बजे खेला जायेगा। - खासखबर नेटवर्क
प्रतिका, स्मृति के शतकों की बदौलत भारत ने आयरलैंड को 304 रनों से हराया, 3-0 से सीरीज जीती
शिखर धवन ने अपने करियर के शुरुआती संघर्षों के बारे में बताया, यहां पढ़ें
आठवीं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप - उप कारापाल की ट्रेनिंग ले रहे हर्ष चौधरी ने जीता कांस्य पदक
Daily Horoscope