• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नेवी और आर्मी 16 कैवेलरी महाराजा रणजीत सिंह पोलो ट्रॉफी के फाइनल में

Navy and Army 16 Cavalry in final of Maharaja Ranjit Singh Polo Trophy - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। इंडियन नेवी और 61 कैवेलरी महाराजा रणजीत सिंह नैश्नल पोलो ट्राॅफी के फाईनल में आमने सामने होंगीं। शुक्रवार को चंडीगढ़ पोलो कल्ब मे आयोजित हुये दो सेमीफाईनल मुकाबले आयोजित किये गये। दिन के पहले सेमीफाईनल में इंडियन नेवी ने आर्मी सर्विस कोर (एएससी) को रोमांचक अंत में 10-7 में हराया। एएससी ने शुरुआती चक्कर (राउंड) में 4-3 से बढ़त बनाई। इस राउंड में नेवी के लिये ध्रुवपाल गोदारा ने हैट्रिक जड़ी जबकि विपक्षी टीम के मेजर करामत अली ने तीन गोल जुटाये। दूसरे राउंड में नेवी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुये स्कोरलाईन 5-3 से अपनी हक में की। खेल के तीसरे राउंड में नेवी ने अपने लय कायम रखी और गोधारा द्वारा किये गये दो और गोल से 8-6 की स्कोरलाइन अपने नाम की। इस राउंड में मेजर करामत अली दो करीबी गोल करने से चूके वर्ना तीसरा राउंड बराबरी पर छूटता।
टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिये हुये चौथे दौर में गोधारा ने दो और गोल लगाकर 10-7 के साथ मैच अपने नाम किया। इस राउंड में नायक रविंद्र मांग ने एएससी के लिए एकमात्र गोल किया। वहीं दूसरी ओर दिन के अन्य सेमीफाईनल मैच में 61 केवेलरी ने राजस्थान पोलो कल्ब (आरपीसी) को 7-4.5 से हराया। लेफ्टेनेंट कर्नल विशाल चैहान, मेजर अंनत राजपुरोहित और कैप्टन अनमोल वडैच की तिगड़ी द्वारा किये गये एक एक गोल ने 61 कैवलरी को 3-1.5 की बढ़त दिलवाई।
दूसरे राउंड में चैहान की 15 गज की पेनल्टी ने 16 कोर की बढ़त ओर मजबूत की। इसके बाद एलन शान माईकल द्वारा किये गये बैक टू बैक दो गोल ने आरपीसी को पहली बार 4.5-4 के साथ बढ़त दिलवाई। 61 कैवेलरी तीसरे और चौथे राउंड में अपना पूरा अनुभव झोेंकते ने केवल तीन गोल दागे बल्कि बेहतरीन बचाव करते हुये अपने पाले में कोई गोल नहीं होने दिये। 7-4.5 की फाईनल स्कोरलाईन के साथ 61 कैवेलरी ने मैच अपने नाम किया। फाइनल मैच शनिवार को साढ़े तीन बजे खेला जायेगा। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Navy and Army 16 Cavalry in final of Maharaja Ranjit Singh Polo Trophy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, indian navy, 61 cavalry, final, maharaja ranjit singh national polo trophy, semi-final matches, chandigarh polo club, army service corps, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved