चंडीगढ़। मिनर्वा एकेडमी की टैलेंट फैक्ट्री ने एक बार फिर भारतीय फुटबॉल में अपनी धाक जमाई है। उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि चार उभरते हुए खिलाड़ियों को अंडर-17 भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। ये चार खिलाड़ी केएच अजलान शाह, हेमनेइचंग लुंकिम, करिश सोरम, और चिंगथम रेनिन सिंह हैं, जो आगामी सैफ चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रेनिन सिंह की वापसी एक खास बात है, क्योंकि वह पहले भी राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके हैं और अंडर-16 सैफ चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उनका अनुभव टीम के लिए अनमोल साबित होगा। वहीं, हेमनेइचंग लुंकिम और केएच अजलान शाह भारतीय फुटबॉल की उभरती प्रतिभाओं का प्रतीक हैं, और अजलान मिनर्वा के 2034 विश्व कप बैच प्रोजेक्ट का पहला खिलाड़ी है जिसने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है।
करिश सोरम, जिन्होंने सैफ अंडर-16 चैम्पियनशिप जीतकर अपनी पहचान बनाई, अब आईएसएल की पंजाब एफसी के लिए खेलते हैं। उनका यह सफर मिनर्वा की स्काउटिंग प्रणाली की कामयाबी को दिखाता है।
मिनर्वा एकेडमी ने फिर साबित कर दिया है कि वे सिर्फ खिलाड़ियों को तैयार नहीं करते, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने का काम भी करते हैं। इन चार खिलाड़ियों का चयन यह बताता है कि मिनर्वा न सिर्फ भारत की फुटबॉल प्रतिभाओं को निखार रहा है, बल्कि उसे विश्व स्तरीय मंच पर भी पहुंचा रहा है।
आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
Daily Horoscope