• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मनदीप जांगड़ा वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज

Mandeep Jangra first Indian boxer to fight for world title - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। भारतीय बॉक्सिंग में मनदीप जांगड़ा नया अध्याय जोड़ने के लिए तैयार हैं। प्रोफेशनल बॉक्सिंग में बड़ी चुनौती बन रहे जांगड़ा अब करियर की सबसे बड़ी फाइट के लिए रिंग में होंगे। मनदीप वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं और उनका सामना इंटर कॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए अमेरिकन बॉक्सर गेरार्डो एस्क्विवेल से होगा। 26 जनवरी को मनदीप देश के लिए पहला वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं। मनदीप ने फाइट की तैयारी रॉय जोन्स जूनियर की देखरेख में की है। उन्होंने बताया कि अमेरिकन समय के अनुसार ये फाइट 25 जनवरी को रात 8 बजकर 30 मिनट पर लाइव टेलीकास्ट की जाएगी जो भारतीय समय के अनुसार सुबह 26 जनवरी को 10 बजे होगी। मूल रूप से हिसार (हरियाणा) के रहने वाले बॉक्सर मनदीप वॉशिगटन राज्य के टॉपेनिश शहर के लीजेंड कैसिनो होटल में ये फाइट लड़ेंगे। उनके छोटे भाई हिमांशु जांगड़ा मिनर्वा एकेडमी के ट्रेनी हैं और उन्होंने कई टाइटल उनके लिए जीते हैं।
मनदीप भी मिनर्वा के साथ अपनी तैयारी करते रहे हैं। वे जब भारत में होते हैं तो स्ट्रेंथ व फिजिकल ट्रेनिंग मिनर्वा के एक्सपर्ट ट्रेनर्स के साथ करते हैं। मनदीप ने इस खिताब के लिए काफी मेहनत की है और उन्हें काफी वजन कम करना पड़ा। वे हमेशा ही 75 किलोग्राम वर्ग में फाइट करते थे, लेकिन इस बार वे 59 किलोग्राम वर्ग में लड़ेंगे।
उन्होंने सिर्फ 6 महीने में वजन कम करते हुए अपने आप को तैयार किया है। वे इस फाइट के लिए बहुत उत्सुक हैं। इस फाइट के लिए मनदीप जांगड़ा ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने अपने वजन को मेंटेन करने के साथ साथ डाइट और सेहत पर ध्यान देना उनके लिए बड़ी चुनौती है।
मनदीप का जीत का रिकॉर्ड बेहतर:
मनदीप जांगड़ा ने अभी तक 6 फाइट लड़ी हैं और सभी में उन्होंने एकतरफा जीत दर्ज की। उन्होंने 4 फाइट नॉकआउट से जीती। एक फाइट उनकी रद्द हुई। पहली फाइट उन्होंने 7 मई, 2021 को जीती, जबकि अंतिम फाइट उन्होंने 23 अगस्त, 2023 को जीती थी।
गेरार्डो ने 3 हार का सामना किया:
अमेरिकी बॉक्सर गेरार्डो एस्क्विवेल ने फाइट ज्यादा लड़ी हैं, लेकिन उन्हें जीत कम मिली है। उन्होंने 9 फाइट लड़ी और 1 में नॉकआउट करते हुए 5 में जीत दर्ज की। वहीं, 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और 1 फाइट ड्रॉ रही। 25 अगस्त, 2018 में उनका डेब्यू हार के साथ हुआ, लेकिन 17 अक्टूबर, 2023 को उन्होंने अंतिम फाइट जीती।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mandeep Jangra first Indian boxer to fight for world title
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, mandeep jangra, indian boxing, professional boxing, ring, career, first indian boxer, world title, american boxer, gerardo esquivel, intercontinental title, january 26, preparations, world title for the country, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved