• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया

Himanshu goal beats Assam Police 2-0 in DFC semi-finals, Chakradhar Deka Football Tournament - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। असम के गुवाहाटी में खेले जा रहे प्रतिष्ठित ऑल इंडिया चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में दिल्ली फुटबॉल क्लब (डीएफसी) ने जीत को जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम ने अपने प्रदर्शन से फैंस को हैरान किया और असम पुलिस को 2-0 से शिकस्त दी।
हिमांशु जांगड़ा ने टीम का खाता खोला और अरोल्डिन्हो ने दूसरी सफलता दिलाई। असम पुलिस के साथ डीएफसी का यहां पर सामना करना आसान नहीं था और वे अपने घर में खेल रहे थे। ये दो दिग्गज टीमों का मुकाबला था। मैदान पर जोश का माहौल था, क्योंकि दोनों टीमों की नजरें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने पर थी।
ऑल इंडिया चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में हर बार देश के टॉप खिलाड़ी खेलने के लिए उतरते हैं। डीएफसी के अलावा इसमें ऑयल इंडिया दुलियाजान और शिलांग लाजोंग जैसी अनुभवी टीमें खेलती हैं। टूर्नामेंट ने देश भर के फुटबॉल प्रेमियों का दिल जीता है और रीजन के फुटबॉल टैलेंट को मौका दिया है।
डीएफसी और असम पुलिस के बीच मैच शुरुआत से ही रोमांचक रहा। दोनों टीमें गोल करने की कोशिश करती रहीं। घर में खेलते हुए असम पुलिस ब्लूज ने फैंस का पूरा समर्थन बटोरा और वे दबाव बनाते रहे। डीएफसी के प्लेयर्स भी दूसरी ओर से अच्छा गेम खेलते रहे। पहले हाफ में दोनों को सफलता नहीं मिली और बोर्ड पर स्कोर 0-0 ही रहा।
दूसरे हाफ में डीएफसी ने पहला गोल दागा। टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिमांशु जांगड़ा ने 69वें मिनट में गोल करते हुए टीम का खाता खोल दिया। ये एक अहम गोल था और उनके सटीक निशाने ने डीएफसी को आगे कर दिया।
हिमांशु जांगड़ा लगातार अच्छा खेल रहे हैं और वे सभी के पसंदीदा खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं। उन्होंने डीएफसी के लिए 9वें प्री-सीजन मैच में 7वां गोल किया है। डूरंड कप में उन्होंने आईएसएल टीम हैदराबाद एफसी के खिलाफ गोल किया, जबकि लेह में खेले गए क्लाइमेट कप की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में 5 गोल के बाद उन्हें बेस्ट गोल स्कोरर चुना गया। मैच अभी बाकी था और जीत से कुछ मिनट पहले टीम को दूसरा गोल मिला।
डीएफसी के ब्राजीली खिलाड़ी अरोल्डिन्हो ने 95वें मिनट में शानदार गोल से जीत पक्की कर दी। इस गोल ने फैंस को हैरान किया और डीएफसी को सेमीफाइनल में जगह दिला दी। डीएफसी ने साबित कर दिया कि वे सबसे मजबूत टीमों में से एक है। अब 22 को टीम सेमीफाइनल में ऑयल इंडिया दुलियाजान से मुकाबला करने उतरेगी। फैंस मैच के लिए तैयार है और डीएफसी जीत दर्ज करने को बेताब है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Himanshu goal beats Assam Police 2-0 in DFC semi-finals, Chakradhar Deka Football Tournament
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, delhi football club, all india chakradhar deka football tournament, guwahati, assam, semi-finals, assam police, himanshu jangra, aroldinho, victory, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved