• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेंट जेवियर्स में गरमा गरम मुकाबले : 5वां एमिली मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट तीसरे दिन के परिणाम

Heated matches at St. Xavier : Results of the 5th Emily Memorial Badminton Tournament on the third day - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 44-सी, चंडीगढ़ में आयोजित "5वां एमिली मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट" का तीसरा दिन भी उत्साह और रोमांच से भरा रहा। ट्राइसिटी की कुल 9 स्कूली टीमों के बीच नॉक आउट फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में हर मुकाबला दर्शकों को बांधे रख रहा है। तीसरे दिन लड़कियों और लड़कों की विभिन्न श्रेणियों में मुकाबले हुए, जिनमें सेंट जेवियर्स के खिलाड़ी और टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
गर्ल्स सिंगल्स और डबल्स में शानदार प्रदर्शन
गर्ल्स सिंगल्स में सेंट जेवियर्स पंचकूला ने एमडीएवी चंडीगढ़ को 2-0 से मात दी। स्कोर रहा [21-03; 21-02]। वहीं हार्डलाइनर श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया गया। गर्ल्स डबल्स में सेंट जेवियर्स चंडीगढ़ को सेंट मैरीज चंडीगढ़ के खिलाफ वॉकओवर मिला, जिससे टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।
लड़कों के मुकाबलों में दमदार खेल
लड़कों के एकल सेमीफाइनल में सेंट जेवियर्स चंडीगढ़ ने किड्स आर किड्स, चंडीगढ़ को 2-0 से हराया [21-09; 21-08], जबकि सेंट जेवियर्स मोहाली ने AKSIPS-45 चंडीगढ़ को 2-0 से मात दी [21-06; 21-06]। युगल सेमीफाइनल में सेंट जेवियर्स चंडीगढ़ ने किड्स आर किड्स को 2-0 से हराया [21-12; 21-12] और सेंट जेवियर्स पंचकूला ने सेंट जेवियर्स मोहाली को 2-0 से मात दी [21-15; 21-17]।
हार्डलाइनर लड़कों के एकल मुकाबले में किड्स आर किड्स चंडीगढ़ ने AKSIPS-45 को 2-1 से हराया। युगल हार्डलाइनर मुकाबले में सेंट जेवियर्स मोहाली ने किड्स आर किड्स को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान पाया।
उभरते हुए सितारों को प्रोत्साहन
इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ी अपने खेल में निरंतर सुधार दिखा रहे हैं। सेंट जेवियर्स स्कूल की विभिन्न शाखाओं के खिलाड़ियों ने न केवल तकनीकी क्षमता बल्कि खेल भावना का भी परिचय दिया है। यह प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो रही है जहाँ वे अपने हुनर को निखारने के साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं।
खेल आयोजक और प्रशिक्षक इस बात पर जोर देते हैं कि ऐसे टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा की भावना सिखाते हैं बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।

सेंट जेवियर्स स्कूल की ओर से इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजकों, कोचों, खिलाड़ियों और समर्थन करने वाले अभिभावकों को हार्दिक धन्यवाद। हम सभी उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिन और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे और हमारे युवा खिलाड़ी देश का नाम ऊंचा करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Heated matches at St. Xavier : Results of the 5th Emily Memorial Badminton Tournament on the third day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: heated, matches, st xavier, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved