चंडीगढ़। ऑल इंडिया चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में डीएफसी ने शानदार जीत दर्ज की। सिटी टीम ने इंडियन ऑयल दुलियाजान को 0-0 (3-1) से हराया। अब फाइनल में उनका सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से होगा।
मुश्किल मैच जीतने के लिए पहचानी जाने वाली दिल्ली फुटबॉल क्लब (डीएफसी) टीम ने मैदान पर शानदार गेम खेला, लेकिन पहले और दूसरे हाफ में गोल नहीं हो सका। दोनों टीमों की कोशिशें काम नहीं आई और स्कोर 0-0 ही रहा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फर्स्ट विसल के साथ ही डीएफसी ने बॉल पर कंट्रोल करना शुरू किया, लेकिन विपक्षी प्लेयर भी गोल की कोशिश करते रहे। अच्छा गेम देखने को मिल रहा था और फैंस मैच का मजा ले रहे थे। टीम डीएफसी ने लगातार इंडियन ऑयल के खिलाफ गोल के लिए हमले किए। वे मौके बना रहे थे, लेकिन इंडियन ऑयल के स्ट्रॉन्ग डिफेंस ने उन्हें सफल नहीं होने दिया।
डीएफसी के हैड कोच ने ब्राजील के अरोल्डिन्हो को मैदान पर उतारा और मैच को तेज किया। वे निडर होकर मैदान पर खेल रहे थे और वे इंडियन ऑयल के डिफेंस को तोड़ने का प्रयास करते रहे। उन्होंने खतरा तो पैदा किया, लेकिन गोल नहीं हो सका। अंतिम समय तक गोल नहीं हो सका और नतीजे के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।
डीएफसी के गोलकीपर पवन कुमार ने शानदार गेम दिखाया और एक बार फिर से जीत का जिम्मा उन्हीं पर था। दोनों टीमों को 5-5 गोल करने के मौके दिए गए। डीएफसी ने 5 में से 3 मौकों को गोल में बदला। लेकिन, इंडियन ऑयल के प्लेयर 1 ही बार गोल कर सके।
पवन ने लगातार गोल रोकते हुए डीएफसी को फाइनल में जगह दिला दी। अब टीम का सामना ऑल इंडिया चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में आई-लीग टीम शिलांग लाजोंग के साथ होगा। इसी मैच का फैंस इंतजार कर रहे हैं।
ऋतुराज का तूफानी शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 223 रन का लक्ष्य
पीकेएल 10: तमिल थलाइवाज ने सागर राठी को बनाया कप्तान
पुरुषों के राष्ट्रीय हॉकी कोचिंग शिविर के लिए 39 सदस्यीय कोर ग्रुप घोषित
Daily Horoscope