चंडीगढ़। युवराज और ईशान कीे घातक गेंदबाजी के समक्ष मेघालय ने चंडीगढ़ विरुद्ध पीसीए मोहाली में खेले जा रहे कूच बिहार टाफी मैच के पहले ही दिन 218 रनों पर जल्द घुटन टेक दिए। चंडीगढ़ ने टास जीतकर मेघालय को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
मंथन (80) और आरएस राठौड़ (59) की अर्धशतक की बदौलत मेघालय ने अपने स्कोर को 200 के पार लगाया। जबकि कोई अन्य बल्लेबाज 16 के स्कोर को भी लांघ नहीं पाया।
युवराज (4/43) और ईशान (4/49) ने चार चार विकेट चटकाये। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चंडीगढ़ ने अपनी खराब शुरुआत के साथ कप्तान बलराज सिंह (0) को विकेट सस्ते में गवांया। दिन का खेल खत्म होने तक चंडीगढ़ टीम अक्ष राणा (25) और रणविजय सिंह (13) की मदद से 38/1 रन बनाये।
चिली 2025 महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी करेगा
भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बधिर श्रृंखला में मुकाबला होगा
सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी: चंडीगढ़, मिजोरम, पंजाब ने छठे दिन जीत दर्ज की
Daily Horoscope