• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अर्नव के शतक से चंडीगढ़ ने बनाए 291 रन, 43/8 के साथ उडीसा बैकफुट पर

Chandigarh scored 291 runs with Arnavs century, Odisha on backfoot with 43/8 - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। अर्नव बंसल की शतकीय पारी की बदौलत सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को उडीसा के खिलाफ शुरु हुए कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मैच में चंडीगढ़ ने 291 का मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद मेहमान टीम को 43/8 पर रोक कर मैच में पकड़ बना ली है। ओडिसा ने टॉस जीतकर चंडीगढ़ को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सलामी बल्लेबाज अर्नव बंसल ने टाप आर्डर के साथ बेहतरीन शुरुआत दी। एक समय पर दो विकेट के नुकसान पर 221 रनों के साथ चंडीगढ़ काफी आक्रमक दिखा, परन्तु मिडल आर्डर बल्लेबाज इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और टीम 67 ओवर्स में 291 पर आल आउट हो गई। बंसल ने 15 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 141 रन बनाये जबकि कप्तान अर्जुन आजाद ने 54 रन बनाये। नेहल पजनी ने 29 जबकि अक्षित राणा ने 28 रनों का योगदान दिया। विपक्ष की ओर से सत्यकाम भारद्वाज (5/81) ने पांच विकेट चटकाए। जवाब में हर्षित (3/13), अमित शुक्ला (3/19) और निशुंक बिरला (2/8) की तिगड़ी ने कहर बरपाया और दिन का खेल खत्म होने तक उडीशा को 43/8 पर रोका। कोई भी बल्लेबाज दोहरा आंकड़ा नहीं छू पाया। टीम अभी भी 248 रनों से पीछे है।
वूमैन्स अंडर 23 में चंडीगढ़ को मिली पहली जीतः
लखनऊ में खेली जा रही वूमैन्स अंडर 23 वनडे टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश से मिली पहली हार के बाद चंडीगढ़ ने केरल को 98 रनों के बड़े अंतर के साथ टूर्नामेंट में वापसी की है। चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फैसले का सार्थक सिद्ध किया और निरधारित 45 ओवर्स में 184/4 रन बनाये। टिवंकल पाठक (48) टाप स्कोरर रही जबकि पारुषि प्रभाकर ने 46 रन बनाए। कप्तान अराधना बिष्ट ने 36 रनों का योगदान दिया जबकि नाबाद गुलनाज ने 26 रन बनाए। जवाब में रमीजा बेगम (4/14) और ईशाना चड्ढा (3/10) की जोड़ी के समक्ष केरल ने चंडीगढ़ के समक्ष जल्द घुटने टेक दिये और 27वें ओवर में 86 रनों पर ढेर हो गई। अन्सू सुनील (21) टाप स्कोरर रही। चंडीगढ़ का अगला मुकाबला एक फरवरी को हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध है।
चंडीगढ़ को तमिलनाडु से मिली पारी और 293 रनों की करारी हारः
कोयम्बटुर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में चंडीगढ़ को मेजबान तमिल नाडु से एक पारी और 293 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। अपनी पहली पारी में 111 आउट होने के बाद मेजबान टीम ने 610/4 रन बनाए। मैच के तीसरे दिन संभली हुई शुरुआत के बावजूद भी चंडीगढ़ के छह खिलाड़ी 109 रनों पर वापिस लौट चुके थे जिसके बाद टीम रिकवर नहीं कर पाई 71वें ओवर में 206 रनों पर आल आउट हो गई। नाबाद अंकित कौशिक ने 50 रन बनाए जबकि मयंक सिद्धू ने 38 रन बनाये जबकि गुरिन्द्र सिंह ने 36 रन जोड़े। विपक्ष की ओर से साई किशोर ने पांच जबकि अजीथ राम ने तीन विकेट लिए। चंडीगढ़ का अगला मुकाबला पंजाब से दो फरवरी से शुरु होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chandigarh scored 291 runs with Arnavs century, Odisha on backfoot with 43/8
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, arnav bansal, century, strong score, 291, control of the match, restricting, visiting team, 43-8, colonel ck naidu trophy match, cricket stadium, sector 16, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved