• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अनुभवी बंगाल से रोमांचक तीन रनो से हारा चंडीगढ़

Chandigarh lost to experienced Bengal by three runs in a thrilling manner - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। बेंगलूरु में सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट के प्रीक्वार्टर फाईनल मैच में चंडीगढ़ को बंगाल से रोमांचक अंत में तीन रनों की हार मिली। राजअंगद बावा और जगजीत संधू के आॅल राउंड प्रदर्शन पर इंटरनैश्नल कैप मोहम्मद शम्मी का अनुभवी क्रिकेटिंग कैरियर भारी पड़ा और बंगाल की 159/9 की चुनौती का पीछा करते हुये मैच की अंतिम गेंद पर चंडीगढ़ 156/9 जुटा पाया।
इससे पूर्व चंडीगढ़ ने टास जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। मनन वोहरा का यह फैसला तक सार्थक सिद्ध हुआ जब संधू ने विपक्ष का टाप आर्डर - अभिषेक पोरेल (8), कप्तान सुदीप कुमार (0) और हबीब गांधी (10) को 21 रनों पर पैव्हिलियन लौटाया। करन लाल और रितिक चैटर्जी ने नुकसान की भरपाई करते हुये मात्र 21 गेंदों पर 40 रनों की साझेदार की। बावा ने चैटर्जी (12 गेंदों पर 28 रन) के कहर पर अंकुश लगाया जिससे स्कोर 61/4 हुआ। अगले ही ओवर में अमृत लुबाना ने शाहबाज (7) को आउट कर आधी टीम 70 रनों पर वापिस भेजी।

इसके बाद बावा (2/27) ने अपने इसी स्पैल में खतरनाक दिख रहे टाप स्कोरर करन लाल (33) को बोल्ड कर चंडीगढ़ खेमे में राहत पहुंचाई और स्कोर 91/6 हुआ। इसके बाद 113 के टीम स्कोर पर निखिल शर्मा ने अग्निव पान (6 ) को जबकि संधू (4/21) ने कनिष्क सेठ (1) को अपना चौथा शिकार बनाया और 114/8 के साथ बंगाल की चिंता बढ़ाई।

शम्मी ने प्रदीप्ता प्रमाणिक के साथ मोर्चा संभाला और 24 रनों की साझेदारी कर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास किया। भागमेंदर लठैड ने प्रमाणिक को 30 रनों पर आउट किया परन्तु शम्मी यही नहीं थमे। नाबाद शम्मी ने 17 गेंदों पर 32 रन जड़ कर बंगाल को 159/9 तक पहुंचाया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुये चंडीगढ़ के सलामी बल्लेबाज अर्सलन खान (0) एक बेहतरीन शाट खेलते हुये शम्मी की गेंद पर हबीब गांधी को कैच थमा बैठे। जल्द ही शिवम भांबरी (14) 20/2 के टीम स्कोर पर संयम घोष का पहला शिकार बने। घोष ने इसी स्पैल में लुबाणा (14) का भी विकेट निकाला । इसके बाद कप्तान मनन वोहरा (23) के आउट होने के साथ चंडीगढ़ पर जल्द ही हार के बादल मंडराने लगे।
प्रदीप यादव और राजअंगद बावा ने वल्र्ड क्लास गेंदबाजी का सामना करते हुये 30 गेंदों पर 45 रनो की सहासिक साझेदारी की और स्कोर को 101 रनों तक ले गये। कनिष्क ने प्रदीप (27) को आउट कर साझेदारी तोड़ कर रन गति पर विराम लगाया। अब तक 20 गेंदों पर 32 रनों पर खेल रहे बावा को घोष ने अपने ही गेंद पर कैच कर मैच में वापसी की और स्कोर 129/6 हुआ। कनिष्क ने लठैड (6) को अपना दूसरा शिकार बनाया।

संधू ने शम्मी को 19वें ओवर में 12 रन जड़कर उम्मीद जगाई परन्तु उनके रन आउट होने के बाद निखिल शर्मा (22), घोष (4/30) का चौथा शिकार बने। निशंक बिरला का अंतिम गेंद पर लगाया चौका भी लक्ष्य का पार नही कर सका और चंडीगढ़ 156/9 ही जुटा पाया।


रोमांचक अंत में चंडीगढ़ की ओडिशा पर एक विकेट की जीत

चंडीगढ़। चंडीगढ़ ने सुंदरगढ़ में सम्पन्न हुये कूच बिहार ट्राॅफी के अंतिम लीग मैच में मेजबान उडीशा पर एक विकेट की रोमांचक एक विकेट की जीत दर्ज कर अपने अभियान का अंत किया। मैच के अंतिम दिन चंडीगढ़ को नौ विकेट शेष रहते हुये 105 रनों की दरकार थी परन्तु मेजबान टीम के प्रियंशु मोहांती (7/74) ने सात विकेट चटकाकर मैच मे रोमांच पैदा कर दिया। उडीशा की पहली पारी के 257 के जवाब में चंडीगढ़ 215 रनों पर ढेर हो गई थी। उडीशा दूसरी पारी में 132 रनों ढेर हो गई जिसके बाद चंडीगढ़ को 174 का लक्ष्य मिला। मैच के अंतिम दिन प्रियंशु की गेदबाजी के समक्ष चंडीगढ़ 118/7 के साथ संघर्ष करता दिखा। नाबाद मार्कडेंय पंचाल ने 27 गेदों पर छह छक्के और एक चैक्के की मदद से 59 रनो के साथ चंडीगढ़ को एक विकेट से जीत दिलवाई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chandigarh lost to experienced Bengal by three runs in a thrilling manner
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, bengaluru, syed mushtaq ali t20 tournament, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved