• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मिनर्वा के 6 सॉकर स्टार्स को भारतीय टीम में जगह, मर्डेका कप-2023 में हिस्सा लेंगे एकेडमी के स्टार

6 soccer stars of Minerva included in Indian team, academy stars will participate in Merdeka Cup-2023 - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। मिनर्वा एकेडमी के 6 प्रतिभाशाली फुट बॉलर्स को भारत की सीनियर टीम में शामिल किया गया है। ये सभी मर्डेका कप 2023 में अपनी चुनौती पेश करेंगे। ये एक बड़ी कामयाबी है और मिनर्वा के ट्रेनी लगातार इसमें अपने आप को साबित कर रहे हैं। इन प्लेयर्स में अनिरुद्ध थापा, जैक्सन सिंह, संदेश झिंगन, अनवर अली, मनवीर सिंह और विक्रम प्रताप सिंह का नाम शामिल है। मलेशिया द्वारा आयोजित मर्डेका कप बड़ा और पुराना टूर्नामेंट है। इसमें बेस्ट प्लेयर्स हिस्सा लेते हैं। इस साल टूर्नामेंट में भारत, मलेशिया, तजाकिस्तान की टीमें भाग लेंगी। भारतीय टीम को निसंदेह कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन मिनर्वा के स्टार्स अपने आप को इसके लिए पूरी तरह से तैयार कर चुके हैं।
मिनर्वा के संदेश झिंगन, अनवर अली, जैक्सन सिंह, अनिरुद्ध थापा और मनवीर सिंह ने इससे पहले किंग्स कप में हिस्सा लिया था। वे ईराक के खिलाफ खेले और रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया। वे इस बार मर्डेका कप में हिस्सा लेंगे और 5 की जगह मिनर्वा के 6 स्टार्स भारतीय टीम को मजबूती देंगे।
भारत के डिफेंस में अनवर अली का प्रदर्शन शानदार रहा है। वे गोल बचाने के साथ गोल करने में भी माहिर हैं। उनकी टेक्नीक ने सभी को प्रभावित किया है। उन्हें डिफेंस में संदेश झिंगन का भी साथ मिलेगा। वे पिछले काफी समय से भारतीय टीम की दीवार बनकर गोल बचा रहे हैं। उन्हें बेस्ट डिफेंडर माना जाता है।
वहीं, अनिरुद्ध थापा ने नेशनल टीम में डेब्यू के बाद से ही मिड फील्ड को मजबूत किया है। वे होनहार प्लेयर हैं और अपने स्किल्स ने उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। इसके अलावा जैक्सन सिंह भी उनके साथ मिडफील्ड एरिया में मौजूद होंगे। वे डिफेंसिव मिडफील्डर के तौर पर मैदान पर होंगे। फॉरवर्ड लाइन में मिनर्वा के मनवीर सिंह और विक्रम प्रताप सिंह मौजूद होंगे। वे भारतीय टीम की ओर से लगातार गोल करते आ रहे हैं। उन्हें भारत की गोल मशीन कहा जाता है। इस बार भी वे टीम को फ्रंट फुट पर लेकर आएंगे।
सिटी एकेडमी के 6 स्टार्स के शामिल होने पर निश्चित रूप से मर्डेका कप-2023 में भारत की संभावनाएं बढ़ेंगी और देश भर में फुटबॉल प्रेमियों में उत्साह पैदा होगा। भारत सीधा सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगा और उनके सामने मलेशिया की टीम होगी। कप के लिए मंच तैयार है और भारतीय फैंस अपने प्लेयर्स का हौसला बढ़ाने को तैयारी हैं। भारत को उनसे पूरी उम्मीद है। नेशनल टीम अपने सम्मानित कोच के मार्गदर्शन में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-6 soccer stars of Minerva included in Indian team, academy stars will participate in Merdeka Cup-2023
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, minerva academy, foot bowlers, senior indian team, merdeka cup 2023, anirudh thapa, jackson singh, sandesh jhingan, anwar ali, manveer singh, vikram pratap singh, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved