चंडीगढ़। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 44-सी, चंडीगढ़ में आयोजित "5वां एमिली मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट" का आज भव्य समापन हुआ। ट्राइसिटी क्षेत्र की नौ प्रतिष्ठित स्कूलों की भागीदारी वाले इस टूर्नामेंट ने युवा खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का प्रदर्शन किया।
चार श्रेणियों में नॉक आउट आधार पर खेले गए इस टूर्नामेंट में सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सेंट जेवियर्स चंडीगढ़ ने सभी वर्गों में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रमुख परिणाम
लड़कियों का एकल फाइनल :
सिमरदीप कौर (ए.के.एस.आई.पी.एस-41, चंडीगढ़) ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में अवीनीत कौर (सेंट जेवियर्स चंडीगढ़) को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। तीन सेटों वाले इस मुकाबले में स्कोर रहा: 21-18, 15-21 और 21-19।
लड़कियों का युगल फाइनल :
परी खांबरा और सहजप्रीत कौर (एम.डी.ए.वी. चंडीगढ़) की जोड़ी ने सशक्त प्रदर्शन करते हुए तन्वी रोहिल्ला और अर्शिया नेगी (सेंट जेवियर्स पंचकूला) को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी। स्कोर: 21-11, 21-08।
लड़कों का एकल फाइनल :
सेंट जेवियर्स चंडीगढ़ के तेजस देवली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेंट जेवियर्स मोहाली के आयुष नैथानी को सीधे सेटों में 21-11 और 21-16 से हराया।
लड़कों का युगल फाइनल :
एक रोमांचक मुकाबले में, सेंट जेवियर्स चंडीगढ़ की जोड़ी आरव चड्डा और कार्तिकेय ने सैमुअल शेली और लक्ष्य रोहिल्ला (सेंट जेवियर्स पंचकूला) को 2-1 से हराया। तीन सेटों वाले इस मैच में स्कोर रहा: 21-11, 17-21 और 21-13।
सम्मान और समापन समारोह
टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के अतिरिक्त प्रिंसिपल चंदन एस पटवाल ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, "इस टूर्नामेंट ने न केवल प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर अनुशासन, टीम भावना और दृढ़ निश्चय जैसी मूलभूत मान्यताओं को भी मजबूत किया है।"
प्रिंसिपल डॉ. इवोरिन कैस्टेलस ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और इस आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले कोचों एवं आयोजकों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा, "एमिली मेमोरियल टूर्नामेंट हमारी संस्था की एक परंपरा बन चुका है, जो हर वर्ष युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है। हम ऐसे आयोजनों के माध्यम से भविष्य के चैंपियनों को तैयार करने के अपने मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।"
खेल भावना का उत्सव
पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन और उत्कृष्टता का परिचय दिया। दर्शकों और शिक्षकों की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ाया। आयोजन समिति ने टूर्नामेंट को सफल और यादगार बनाने के लिए समर्पित प्रयास किए।
इस आयोजन के ज़रिए यह एक बार फिर सिद्ध हुआ कि स्कूल स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताएँ न केवल प्रतिभाओं को उभारती हैं, बल्कि समग्र व्यक्तित्व विकास में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
महिला वनडे विश्व कप का कार्यक्रम घोषित, 5 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम
लुबाना के शतक से सुखना जोन ने बनाए 305 रन
Family Bonding Through Ludo: Game Night Tips
Daily Horoscope