चंडीगढ़। आगामी नगर निगम चुनावों की तैयारियों के बीच युवा कांग्रेस ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तीन महासचिवों – मंजूर खान, आकाश राणा और विशाल मेहरा को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है। यह निर्णय प्रदेश अध्यक्ष दीपक लुबाना की चर्चा के बाद लिया गया और इसकी पुष्टि प्रभारी सत्यवान गहलोत ने की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि संगठन में उदासीनता, लापरवाही और कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन में रुचि न दिखाने के कारण यह कार्रवाई की गई है। सत्यवान गहलोत ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी निष्क्रिय पदाधिकारियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
‘यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो’ अभियान में निष्क्रियता बनी कारण
युवा कांग्रेस ने हाल ही में ‘यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो’ अभियान शुरू किया है, जिसके तहत हर वार्ड और बूथ स्तर पर युवाओं को जोड़ा जा रहा है। लेकिन कुछ महासचिवों की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण संगठन को यह कड़ा फैसला लेना पड़ा।
युवा कांग्रेस के अनुसार, आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन में अनुशासन बेहद जरूरी है और जो भी कार्य में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी का राजनीतिक नज़रिया : 'सौगात-ए-मोदी' या 'वोटों की राजनीति'?
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर सीबीआई की रेड, रायपुर और भिलाई में भी छापा
पंजाब में अब अगले चरण में नशे के बड़े सप्लायर्स पर होगा वार: अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope