चंडीगढ़। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ (UVM) द्वारा शहर में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड के गठन तथा अन्य बोर्ड कॉरपोरेशनज में अध्यक्ष पद पर प्रशासनिक अधिकारियों की बजाय जनता के प्रतिनिधियों की नियुक्ति किए जाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए यूवीएम द्वारा गृहमंत्री को भेजी गई रिप्रेजेंटेशन को उचित कार्रवाई हेतु चंडीगढ़ प्रशासन को भेज दिया है।
यूवीएम के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि गत दिनों उनके द्वारा इस आशय को लेकर गृहमंत्री को पत्र लिखा गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय द्वारा उचित कार्यवाही हेतु चंडीगढ़ प्रशासन को भेज दिया गया है। जिससे व्यापारियों तथा आम जनता में इस संबंध में शीघ्र फैसला लिए जाने की आस बंधी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कैलाश जैन का कहना है कि शहर के व्यापारी ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग काफी लंबे समय से कर रहे हैं। लेकिन, पहली बार गृहमंत्री द्वारा संज्ञान लिया गया है जिससे अब इस विषय में कार्रवाई आगे बढ़ाने की आस बड़ी है। शहर में कार्यरत सरकारी बोर्ड निगम कॉरपोरेशन में जन प्रतिनिधियों को अध्यक्ष बनाए जाने की दिशा में भी कार्रवाई होने की संभावना है।
कैलाश जैन का कहना है कि यह सब समय की मांग है और ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड की स्थापना तथा सरकारी बोर्ड निगम कॉरपोरेशन निगमों में जनप्रतिनिधियों को अध्यक्ष बनाए जाने से आम जनता को सहूलियत होगी तथा जनता अपनी तकलीफों को अच्छे ढंग से उठा सकेगी और उनका प्रभावी हाल भी निकल पाएगा। कैलाश जैन ने उनके पत्र पर संज्ञान लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है।
जम्मू-कश्मीर : रामबन में दोबारा बारिश से राहत कार्य बाधित, हाईवे पर भी असर
चेन्नई ने मुंबई को दिया 177 रन का टारगेट, रोहित-रिकेलटन की तूफानी शुरुआत, दिन के मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया
पंजाब के मोगा में नशा तस्कर गिरफ्तार, चार करोड़ का माल बरामद
Daily Horoscope