• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सैक्टर 27 और सूर्यवंशी रंगमंच चण्डीगढ़ की ओर से श्रीरामलीला का शुभारम्भ 22 सितंबर से

Sector 27 and Suryavanshi Theatre Chandigarh to launch Shri Ramleela from September 22 - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। रामलीला मैदान, सेक्टर 27 में श्री रामलीला कमेटी, सैक्टर 27 व सूर्यवंशी रंगमंच, चण्डीगढ़ द्वारा श्रीरामलीला जी का शुभारम्भ 22 से होने जा रहा है जो 02 अक्तूबर को विजयदशमी के त्यौहार तक चलेगी। श्री रामलीला एवं दशहरा कमेटी, सेक्टर 27 के अध्यक्ष धर्मपाल बंसल व सूर्यवंशी रंगमंच, चण्डीगढ़ के निर्देशक संजय कश्यप ने बताया कि पहले दिन नारद मोह, रावण वरदान, रावण वेदवती संवाद, श्रवण कुमार प्रसंग का मंचन होगा। उन्होंने बताया कि रामलीला के दौरान मुख्य आकर्षण रामायण प्रश्नावली प्रतियोगिता, रूप सज्जा प्रतियोगिता 10 साल तक के बच्चों के लिए, राम सज्जा प्रतियोगिता, सीता एवं लक्ष्मण सज्जा प्रतियोगिता, रावण राज्जा प्रतियोगिता व हनुमान सज्जा प्रतियोगिता के अलावा दशहरे पर मोहक झांकियां एवं भव्य आतिशबाजी होंगे। धर्मपाल बंसल व संजय कश्यप के मुताबिक श्री रामलीला कमेटी सेक्टर 27, चण्डीगढ़ के मंच पर श्री रामलीला महोत्सव का भव्य मंचन चौथी बार सूर्यवंशी रंगमंच द्वारा किया जा रहा है जो कि ट्राइसिटी में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में एक बहुत ही विख्यात नाम है, जिसके कलाकार वेब सीरीज, टीवी विज्ञापन, सावधान इंडिया, बॉलीवुड एवं पंजाबी फिल्मों, म्यूजिक विडियोज तथा कई प्रसिद्ध थियेटर प्ले में कार्य करते हैं।
चण्डीगढ़ शहर में कराई जाने वाली रामलीला प्रतियोगिता में पिछले कई वर्षों से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार जीत चुके हैं। इसके साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ मेकअप एवं वेशभूषा, सर्वश्रेष्ठ स्टेज सेटअप, सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट के अवार्ड भी मिल चुके हैं। निरंतर पांच वर्षों से सर्वश्रेष्ठ संगीत का अवार्ड भी सूर्यवंशी रंगमंच के ही नाम है।
सूर्यवंशी रंगमंच के डायरेक्टर संजय कश्यप पिछले 2 वर्षों से ट्राइसिटी में सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर, 2 बार नेशनल लेवल पर सर्वश्रेष्ठ मेकअप कलाकार एवं 2 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड जीत चुके हैं। वरिष्ठ कलाकार ज्योति शर्मा, जो न सिर्फ मेयर द्वारा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में सम्मान पा चुके है बल्कि कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में स्टेट अवॉर्ड से भी सम्मानित किए जा चुके है इसके साथ साथ ट्राइसिटी में दो बार सर्वश्रेष्ठ रावण का खिताब भी जीत चुके है।
उल्लेखनीय है कि इस बहुचर्चित रामलीला का मंचन बॉलीवुड और पॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं द्वारा किया जाएगा। सिनेमा जगत के लगभग 20 प्रमुख किरदारों की ओर से अभिनय किया जाएगा। इनमें रावण, दशरथ, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान, श्रवण और भरत जैसे महत्वपूर्ण पात्र शामिल हैं। सभी अभिनेता अपने-अपने किरदारों के लिए खूब रिहर्सल की।
रामलीला को स्थानीय लोगों तक सरल भाषा में पहुँचाने के उद्देश्य से श्री रामलीला कमेटी ने पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय कलाकारों को मंचन का अवसर प्रदान किया था। इस वर्ष, मंचन के साथ-साथ बच्चों को रामलीला की शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता में सही उत्तर देने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस रामलीला के निर्देशक संजय कश्यप और सह निर्देशक ज्योति शर्मा के साथ-साथ विभिन्न किरदार निभाने वाले कलाकार छोटे-बड़े परदे पर सक्रिय हैं जिनमें विशाल, मोहित शर्मा, प्रिंस यादव और संदीप नायक शामिल हैं, जिन्होंने हिंदी बॉलीवुड के अलावा पंजाबी फिल्मों, वेब सीरीज, सीरियल एड्स और हिंदी-पंजाबी गीतों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे विशाल ने पंजाबी फिल्म 84 तों बाद और सीरियल बादल पे पांव हैं में मुख्य भूमिका निभाई है जबकि लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले प्रिंस यादव ने हिंदी सीरियल क्राइम पेट्रोल और बादल पर पांव है में भी काम किया है। श्री रामलीला का निर्देशन कर रहे संजय कश्यप राजा दशरथ और रावण का किरदार भी निभाएंगे। संजय ने पिछले पांच वर्षों में बेस्ट एक्टर और मेकअप आर्टिस्ट का पुरस्कार प्राप्त किया है।
श्रीरामलीला में राजा जनक, मारीच और प्रहस्थ की भूमिका निभाने जा रहे मोहित शर्मा ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें सलमान खान के साथ दबंग 3 और विक्की कौशल की शाम बहादुर शामिल हैं। ज्योति शर्मा मंचन में सह निर्देशन के साथ-साथ हनुमान और रावण की भूमिका निभाएंगे। वे पंजाबी फिल्म शूटर में डॉक्टर की भूमिका निभा चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sector 27 and Suryavanshi Theatre Chandigarh to launch Shri Ramleela from September 22
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, shri ramlila, ramlila maidan, sector 27, suryavanshi rangmanch, navratri, vijayadashmi, dussehra, cultural event, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved