• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भीषण गर्मी और लू ने घर से निकलना किया दूभर, पारा पहुंचा 44.5 डिग्री

Scorching heat and heatwave made it difficult to leave the house mercury reached 44.5 degrees - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। शहर में भीषण गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को भी पूरे दिन लू चली और गर्म हवाओं में लोगों को काफी परेशान किया। मौसम केंद्र ने अगले तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट और उसके बाद दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। गर्मी की वजह से कई अमृत सरोवर सूख चुके हैं और अब सुखना लेक का जल स्तर भी काफी नीचे आ गया है। रेगुलेटरी एंड पर मिट्टी नजर आने लगी है। जिस तरह से इन दिनों शहर में गर्मी पड़ रही है, उससे लगता है कि आने वाले कुछ दिनों में लेक का पानी और कम होगा। शहर की सुखना लेक का पानी अच्छी बारिश न होने के कारण काफी कम हो गया है।
विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से 6 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अच्छी बात यह है कि अभी तक मानसून समय पर है। इसके अनुसार जून के आखिरी दिनों में मानसून चंडीगढ़ में दस्तक दे सकता है। इससे करीब एक हफ्ते पहले प्री-मानसून की एक्टिविटी शुरू हो सकती है। तब तक भीषण गर्मी रहेगी। तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच ही रहेगा।

सुखना लेक को अच्छी बारिश का इंतजार

शहर की सुखना लेक के रेगुलेटरी एंड पर काफी बड़े हिस्से का पानी सूख चुका है। जिससे मिट्टी नजर आने लगी है। लेक को अच्छी बारिश का इंतजार है ताकि कम हो रहे पानी का स्तर फिर उसी जगह पहुंच जाए, जहां यह पहले रहती है। लेक में पानी आने का मुख्य स्रोत पूरी तरह से बारिश का पानी है। इस साल बारिश नहीं होने के कारण इसके पानी में काफी कमी आ गई है। शहर में पिछले कई दिनों से जोरदार गर्मी पड़ रही है, जिसके कारण लेक का पानी कम होता जा रहा है। यही स्थिति बनी रही तो 2017 वाले हालात बन सकते हैं, जब लेक का अधिकतम पानी सूख गया था और बीच में से कई जगह नीचे की मिट्टी नजर आने लगी थी।

आगे मौसम का हाल

-विभाग के अनुसार वीरवार को मौसम साफ रहेगा। ऐसे में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

- शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं। ऐसे में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

-शनिवार को मौसम साफ रहेगा। ऐसे में अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Scorching heat and heatwave made it difficult to leave the house mercury reached 44.5 degrees
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: scorching heat, heatwave, difficult, mercury reached, 445 degrees, chandigarh, weather report, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved