चंडीगढ़। सिटी में जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन और मौसम विभाग के बीच विश्व वन्य जीव दिवस के अवसर पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को लेकर महत्वपूर्ण संकल्प लिए गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौसम विभाग चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने कहा कि हमें इस दिवस से प्रेरणा लेकर वन्य जीवों और उनके प्राकृतिक आवास की सुरक्षा के लिए समावेशी दृष्टिकोण अपनाना होगा। उन्होंने वनों की कटाई और वनाग्नि की घटनाओं को गंभीर चुनौती बताते हुए उनके समाधान पर विस्तृत जानकारी साझा की।
इस मौके पर जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने कहा कि जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन—ये सभी एक-दूसरे से जुड़े हैं और हमें इनके संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वन्य जीवों की रक्षा का अर्थ है मानवता के भविष्य की रक्षा।
उन्होंने सभी से लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण का आह्वान करते हुए कहा, "वे हमारे ग्रह के जीवित खजाने हैं। वन्य जीवों की रक्षा करें, ग्रह को संरक्षित करें। एक बेहतर कल के लिए आज को बचाएं।"
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि फाउंडेशन और मौसम विभाग मिलकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देंगे और जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न अभियानों को गति देंगे।
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'
Daily Horoscope