चंडीगढ़। नगर निगम की ओर से गार्बेज कलेक्टरों की सैलरी का भुगतान न किए जाने पर कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी के प्रधान सुरेंद्र कागड़ा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल आज नगर निगम पहुंचा था, लेकिन उनकी मीटिंग नहीं हो पाई। इसके कारण गार्बेज कलेक्टरों ने कड़े शब्दों में नगर निगम की निंदा की और आरोप लगाया कि उन्हें उनके मेहनताने से वंचित रखा गया है।
गार्बेज कलेक्टरों का कहना है कि जबकि पूरा देश लोहड़ी और मकर संक्रांति जैसे त्योहारों को धूमधाम से मना रहा था, वहीं वेतन न मिलने के कारण उनके घरों में राशन तक की कमी हो गई है। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम दावा करता है कि उनके पास सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं, जबकि पानी के बिलों के माध्यम से वे पहले ही दो महीने के पैसे शहर से इकट्ठा कर चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कागड़ा ने कहा कि यदि यह स्थिति बरकरार रही, तो गार्बेज कलेक्टर अपनी पुरानी तरीके से कार्य करेंगे और घरों से खुद पैसे इकट्ठा करेंगे। इससे नगर निगम को भविष्य में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
पुनर्मिलन का संगम भी महाकुंभ, अपनों से मिले 20 हजार से ज्यादा लोग
दिल्ली में AAP की हार का असर : नतीजों के 7 दिन बाद 3 पार्षद BJP में शामिल
लगातार तीसरे सप्ताह भारत के 'विदेशी मुद्रा भंडार' में उछाल, बढ़कर हुआ 638 बिलियन डॉलर
Daily Horoscope