चंडीगढ़। जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में कार्यरत सैकड़ों आउटसोर्स वर्करों ने इंजीनियरिंग विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि दिसंबर 2024 की सैलरी अभी तक नहीं दी गई, जिससे उनके घरों में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में पब्लिक हेल्थ वर्करों के अलावा अस्पताल के अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल हुए। सभी ने इंजीनियरिंग विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जाहिर की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुखबीर सिंह, ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान ने कहा, "अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद वे इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहे। अगर जल्द से जल्द सैलरी जारी नहीं हुई, तो 7 फरवरी को पूर्ण हड़ताल की जाएगी।"
इस मामले को लेकर वीरवार को चीफ इंजीनियर के साथ एक बैठक प्रस्तावित है। यदि बैठक में कोई ठोस समाधान नहीं निकलता, तो सभी पब्लिक हेल्थ कर्मचारी हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा कर्मचारी यूनियन प्रधान त्रिलोचन सिंह और पैरामेडिकल प्रधान किरण माशी ने कर्मचारियों की स्थिति को चिंताजनक बताया।"इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण वर्करों के घरों में भूखमरी के हालात बन चुके हैं। यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।"
प्रदर्शन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अन्य पदाधिकारियों दिलीप कुमार अमन, मोहम्मद नईम, गोपाल, अंकित, सुरेंद्र कुमार और उमाशंकर ने भी संबोधित किया और जल्द समाधान की मांग की।
यदि प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगें नहीं मानीं, तो 7 फरवरी से अस्पताल में पब्लिक हेल्थ सेवाएं ठप हो सकती हैं। अब देखना होगा कि अस्पताल प्रशासन इस संकट को टालने के लिए क्या कदम उठाता है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले वाशिंगटन से हटवाए गए थे टेंट, ट्रंप का खुलासा
बिहार में ASI की हत्या पर बिफरे सांसद पप्पू यादव, कहा - 'यहां आम आदमी नहीं, माफिया सुरक्षित'
'भारतमाला परियोजना' के तहत देश में 19,826 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण का काम हुआ पूरा
Daily Horoscope