• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में आउटसोर्स वर्करों का रोष, सैलरी ना मिलने पर किया प्रदर्शन

Outsourced workers anger at GMCH Sector 32 hospital, protested for not getting salary - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में कार्यरत सैकड़ों आउटसोर्स वर्करों ने इंजीनियरिंग विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि दिसंबर 2024 की सैलरी अभी तक नहीं दी गई, जिससे उनके घरों में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में पब्लिक हेल्थ वर्करों के अलावा अस्पताल के अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल हुए। सभी ने इंजीनियरिंग विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
सुखबीर सिंह, ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान ने कहा, "अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद वे इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहे। अगर जल्द से जल्द सैलरी जारी नहीं हुई, तो 7 फरवरी को पूर्ण हड़ताल की जाएगी।"
इस मामले को लेकर वीरवार को चीफ इंजीनियर के साथ एक बैठक प्रस्तावित है। यदि बैठक में कोई ठोस समाधान नहीं निकलता, तो सभी पब्लिक हेल्थ कर्मचारी हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा कर्मचारी यूनियन प्रधान त्रिलोचन सिंह और पैरामेडिकल प्रधान किरण माशी ने कर्मचारियों की स्थिति को चिंताजनक बताया।"इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण वर्करों के घरों में भूखमरी के हालात बन चुके हैं। यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।"
प्रदर्शन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अन्य पदाधिकारियों दिलीप कुमार अमन, मोहम्मद नईम, गोपाल, अंकित, सुरेंद्र कुमार और उमाशंकर ने भी संबोधित किया और जल्द समाधान की मांग की।
यदि प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगें नहीं मानीं, तो 7 फरवरी से अस्पताल में पब्लिक हेल्थ सेवाएं ठप हो सकती हैं। अब देखना होगा कि अस्पताल प्रशासन इस संकट को टालने के लिए क्या कदम उठाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Outsourced workers anger at GMCH Sector 32 hospital, protested for not getting salary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: outsourced, workers, anger, gmch, sector 32, hospital, protested, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved