• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीयू स्टूडेंट सेंटर पर एनएसयूआई का जोरदार विरोध, वीसी, डीएसडब्ल्यू और डीयूआई के पुतले फूंके

NSUIs strong protest at PU Student Center, effigies of VC, DSW and DUI burnt - Chandigarh UT News in Hindi

चण्डीगढ़। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने आज पंजाब विश्वविद्यालय के स्टूडेंट सेंटर पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय की हैंडबुक ऑफ इंफॉर्मेशन 2025 में शामिल विवादित हलफनामे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस हलफनामे में छात्रों से उनके विरोध, असहमति और लोकतांत्रिक आंदोलनों में भागीदारी के अधिकार को त्यागने की शर्त रखी गई है, जिसे छात्र वर्ग ने तानाशाही और अलोकतांत्रिक करार दिया है। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर जोरदार नारेबाज़ी की और कुलपति, डीन स्टूडेंट वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू ) तथा डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन (डीयूआई) के पुतले फूंके। उन्होंने आरोप लगाया कि यह शपथ पत्र छात्र आवाज़ों को दबाने और कैंपस में लोकतंत्र खत्म करने की साजिश है। एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बुलाई गई समिति की बैठक का बहिष्कार करते हुए उसे “दिखावटी प्रक्रिया” बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि समिति में न तो गंभीरता है, न पारदर्शिता और न ही वैधता, क्योंकि इसमें ज़रूरी पक्षों जैसे डीयूआई को शामिल ही नहीं किया गया। साथ ही, शपथ पत्र को वापस लेने को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। एनएसयूआई प्रतिनिधि ने कहा कि जब किसी छात्र से सिर्फ पढ़ाई के लिए उसके मौलिक अधिकारों को छोड़ने को कहा जाए, तो हमारा विरोध करना ज़रूरी हो जाता है। स्टूडेंट सेंटर पर हुए इस प्रदर्शन के अलावा कई छात्र नेता और पूर्व पीयूसीएससी प्रतिनिधि पहले ही इस शपथ पत्र के खिलाफ कानूनी, राजनीतिक और लोकतांत्रिक लड़ाई की शुरुआत कर चुके हैं। एनएसयूआई ने विवादित और असंवैधानिक शपथ पत्र को तुरंत वापस लेने, इस शपथ पत्र को लागू करने के जिम्मेदार विश्वविद्यालय अधिकारियों की जवाबदेही तय करने, निर्णय लेने वाली किसी भी समिति में छात्रों की वास्तविक भागीदारी सुनिश्चित किए जाने व शांतिपूर्ण छात्र आंदोलनों को अपराध की तरह पेश करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की मांगे रखी।एनएसयूआई ने स्पष्ट किया है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र अधिकारों, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान नहीं किया, तो यह आंदोलन और तेज़ होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-NSUIs strong protest at PU Student Center, effigies of VC, DSW and DUI burnt
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, nsui, punjab university, demonstration, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved