चंडीगढ़। एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने अक्कय क्रिकेट अकादमी, पिंजौर को 7 विकेट से हराकर पांचवें स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना लीग मैच जीत लिया। आज यहां जेपीएसए क्रिकेट ग्राउंड, डेराबस्सी में खेले गए इस मैच में एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला के प्रीतेश राठी (5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्कय क्रिकेट अकादमी, अंबाला 15.1 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई। मनीष यादव ने सर्वाधिक 18 रन बनाए, जबकि लाबुशाने ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए प्रीतेश राठी ने 5 विकेट लिए, प्रभजोत और आरव शर्मा दोनों ने 2-2 विकेट लिए, जबकि आयुष जोशी ने 1 विकेट लिया। जवाब में एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए 9.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 77 रन बनाए। नीलांश ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, अभिनव बलियान ने नाबाद 11 रन बनाए।
गेंदबाजी की ओर से मनीष और तेजस दोनों ने 1-1 विकेट लिया। डेराबस्सी के आईवीसीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दिन के दूसरे लीग मैच में नरवाल क्रिकेट अकादमी, करनाल ने चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराया। नरवाल क्रिकेट अकादमी, करनाल के कृष राणा (5 विकेट लिए) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट अकादमी 33.4 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट हो गई।
कान्हा मिश्रा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, करणवीर ने 32 रन बनाए, नैतिक शर्मा ने 28 रन बनाए जबकि अगमजोत सिंह ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से कृष राणा ने 5 विकेट लिए, कृष ने 2 विकेट लिए जबकि अक्षत सिंह, अंश राजपूत और शुभम चौधरी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में नरवाल क्रिकेट अकादमी, करनाल ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
कृष ने सर्वाधिक 52 रन बनाए, ईशांत रावल ने नाबाद 48 रन बनाए जबकि शेखर राणा ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से करणवीर ने 3 विकेट लिए जबकि कबीर चौधरी ने 1 विकेट लिया। कल जेपीएसए क्रिकेट ग्राउंड, देबस्सी में ओम साईं क्रिकेट अकादमी, टीडीआई, मोहाली का मुकाबला नरवाल क्रिकेट अकादमी, करनाल से होगा।
भाजपा गौशाला से दुर्गंध फैलाती है, हम इत्र से सुगंध....सपा प्रमुख अखिलेश यादव का विवादित बयान
ट्रंप ने की मतदाता पहचान को लेकर की भारत की तारीफ, कहा- अमेरिका अब भी स्व-सत्यापन पर निर्भर
शाहजहांपुर: पिता ने चार बच्चों की गला रेतकर हत्या की, बाद खुद को लगाई फांसी
Daily Horoscope