चंडीगढ़। कांग्रेस ने मंगलवार को चंडीगढ़ प्रशासन की इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) नीति के कारण चंडीगढ़ के लोगों को हो रही लगातार परेशानी के प्रति अचानक एवं बड़ी देर से जागने के लिए स्थानीय सांसद किरण खेर की आलोचना की है।
ईवी नीति के विरोध में दिए गए सांसद खेर के बयान को 2024 के संसदीय चुनावों के मद्देनजर लोगों को गुमराह करने महज एक दिखावा करार देते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि खेर को यह नहीं भूलना चाहिए कि चंडीगढ़ प्रशासन केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सीधे नियंत्रण में काम करता है, इसलिए प्रशासन द्वारा लिया गया कोई भी नीतिगत निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी के बिना नहीं पारित किया जा सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस प्रवक्ता ने स्थानीय सांसद पर कई महीनों तक चुप्पी बनाए रखने का आरोप लगाया जबकि इस दौरान चण्डीगढ़ प्रशासन ने मनमाने तौर पर शहर में ईंधन आधारित वाहनों की एक श्रेणी के पंजीकरण पर बार-बार प्रतिबंध लगाकर शहर के लोगों में चिंता में डालने का काम किया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, "यह सच है कि आज इलेक्ट्रिक वाहनों को सही मायनों में बढ़ावा देने की जरूरत है, लेकिन यह उनकी खरीद को प्रोत्साहित करके किया जाना चाहिए ना कि ईंधन आधारित वाहनों के पंजीकरण पर प्रतिबंध लगाने जैसे जनता को परेशान करने वाले तरीकों का उपयोग करके जब चंडीगढ़ के लोग ईवी नीति का पुरजोर विरोध कर रहे थे और प्रशासन को एक से अधिक मौकों पर ईंधन आधारित वाहनों का पंजीकरण को दुबारा खोलने के लिए मजबूर कर रहे थे, तब स्थानीय सांसद कहीं नजर नहीं आ रहीं थी।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,केजरीवाल-सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
Daily Horoscope