चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित जनरल मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल में जन आरोग्य कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने की। इस दौरान चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला, उपायुक्त निशांत यादव, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, अस्पताल की निदेशक डॉ. सुमन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में सांसद मनीष तिवारी ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समग्र समीक्षा पर जोर दिया और मरीजों को सर्वोत्तम उपचार देने के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात कही। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे निजी क्षेत्र की बजाय सरकारी संस्थानों में सेवा देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
श्री तिवारी ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए चार वर्षीय योजना तैयार करने का सुझाव दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि जन आरोग्य कल्याण समिति के फंड का अधिक उपयोग पूंजीगत विकास कार्यों में किया जाए, ताकि अस्पताल की सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को फंड के प्रभावी उपयोग के लिए व्यापक योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।
भाजपा गौशाला से दुर्गंध फैलाती है, हम इत्र से सुगंध....सपा प्रमुख अखिलेश यादव का विवादित बयान
ट्रंप ने की मतदाता पहचान को लेकर की भारत की तारीफ, कहा- अमेरिका अब भी स्व-सत्यापन पर निर्भर
शाहजहांपुर: पिता ने चार बच्चों की गला रेतकर हत्या की, बाद खुद को लगाई फांसी
Daily Horoscope