• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेयर चुनाव : त्रिकोणीय मुकाबला होगा क्योंकि भाजपा, आप और कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार

Mayor Election: There will be a triangular contest because BJP, AAP and Congress fielded candidates - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। गठबंधन की अटकलों और जोड़-तोड़ की हावी राजनीति के बीच इस बार का मेयर चुनाव दिलचस्प और त्रिकोणीय हो सकता हैं। हालांकि अभी भी आप और कांग्रेस केंद्रीय स्तर पर गठबंधन के आधिकारिक ऐलान की प्रतीक्षा में हैं। जब तक ऐलान नहीं हो जाता तब तक कांग्रेस और आप की राहें अलग-अलग चुनावी रण में उतरने की रहेंगी। जबकि बीजेपी की कोशिश आप और कांग्रेस के भीतर सेंधमारी करने की है। वहीं, 18 जनवरी को आरक्षित वर्ग के लिए होने जा रहे मेयर चुनाव में बीजेपी से मनोज सोनकर, आप से कुलदीप सिंह और कांग्रेस से जसबीर बंटी को मेयर उम्मीदवार बनाया गया। शनिवार को मेयर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था, इस दौरान खासी सियासी हलचल रही। नामांकन प्रक्रिया से ठीक पहले भाजपा को पार्षद गुरचरणजीत सिंह काला के तौर पर झटका भी लग गया। जिन्होंने आप का दामन थाम लिया। ऐसे हालात में संभव है कि मेयर चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएंगे वैसे ही जोड़-तोड़ का सियासी पारा भी चढ़ जाएगा। बीजपी ने सीनियर डिप्टी मेयर के लिए पार्षद कुलजीत संधू और डिप्टी मेयर के लिए राजिंदर शर्मा को मैदान में उतारा है।
इसी तरह आप ने नेहा और पूनम को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के तौर पर उम्मीदवार बनाया। कांग्रेस ने सीेनियर डिप्टी मेयर के लिए गुरप्रीत सिंह गाबी और डिप्टी मेयर के लिए निर्मला देवी को उतारने का फैसला किया। नामांकन प्रक्रिया दाखिल करने के बाद तीनों दलों के नेताओं ने अपनी जीत के दावे किए। हालांकि मन ही मन सभी को आभास है कि चुनाव में त्रिशंकु सदन होने की वजह से कुछ भी उलटफेर हो सकता है।
नामांकन के एन मौके पर बीजेपी-आप ने किया उम्मीदवारों का ऐलान :
कांग्रेस ने शुक्रवार को ही अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था जबकि जोड़-तोड़ की राजनीति से घबराई भाजपा और आप ने नामांकन प्रक्रिया के एन मौके पर आकर अपने उम्मीदवारों को लेकर पत्ते खोले। तीनों ही दलों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए सभी प्रत्याशियों ने पार्टी के नेताओं तथा वरिष्ठ कार्यकतार्ओं के साथ नगर निगम कार्यालय जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
आप के तीनों ही उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से :
कहीं मेयर चुनाव में खरीद फरोख्त ना हो जाएं इस भय से आप के पार्षद अपने नेताओं के साथ गुपचुप तरीके से दोपहर 1 बजे निगम में आकर नामांकन दाखिल कर गए। आप पार्षदों को पहले ही शहर से बाहर ले जाया जा चुका था। नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के बाद पार्षदों को फिर से शहर से बाहर भेज दिया गया। कहा जाता है कि अब मेयर चुनाव वाले दिन ही सभी पार्षद शहर वापस लौटेंगे।
आप पार्षदों को पूरी खेराबंदी के बीच नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए निगम लाया गया, ताकि बिना किसी भनक से पार्षदों को निगम में लाया और वहां से वापस भेजा जा सके। वहीं, जिन तीन उम्मीदवारों को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का उम्मीदवार बनाया गया वे सभी आरक्षित वर्ग से है।
उम्मीदवार घोषित होने से पहले तक तीनों कुलदीप सिंह, नेहा और पूनम के बीच मेयर उम्मीदवार की होड़ मची हुई थी। लेकिन बाजी कुलदीप सिंह के हाथ लगी जो कि पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता के गुट से माने जाते हैं। वरिष्ठ नेता के गुट से ही एक करीबी नेता की भाजपा से एक पार्षद को तोड़ने में अहम भूमिका रही। ऐसा मना जा रहा है कि यही वजह रही कि कुलदीप सिंह मेयर पद की दावेदारी में रेस जीत गए।
गठबंधन का भय और जोड़तोड़ ने बढाई भाजपा की चिंताः
आप-कांग्रेस के संभावित गठबंधन की चिंता के बीच गुरचरणजीत सिंह काला के तौर पर एक पार्षद गंवाए जाने की घटनाक्रम से सबक लेते हुए भाजपा भी अपने पार्षदों को मेयर चुनाव होने तक शहर से बाहर ले जा सकती है। पार्षद काला के विपक्षी खेमे में जाने की कसक नामांकन प्रकिया के दौरान भाजपा में बनी हुई थी। वैसे भाजपा खेमे में डिप्टी मेयर उम्मीदवारी की बात की जाएं। पार्षद जसनप्रीत सिंह पर पार्षद राजिंदर शर्मा को तरजीह दी गई इससे जसमन मायूस बताए गए।
आप-भाजपा का एक दूसरे पर नहले पर दहला:
एक दूसरे के पार्षदों को तोड़कर आप और भाजपा का एक दूसरे पर नेहले पर दहला वाला दांव साबित हुआ। पिछले ही दिनों पार्षद लखविंदर सिंह बिल्लू को आप से तोड़कर भाजपा में शामिल कराया गया था, जबकि जवाब में आप ने भी भाजपा से गुरचरणजीत सिंह काला को तोड़ लिया। इस घटनाक्रम से सदन में बीजेपी पार्षदों की सख्ंया 14 और आप की 13 हो गई। सिर्फ नगर सांसद की एकमात्र अतिरिक्त वोट से भाजपा का पलड़ा भारी बना हुआ है।
दो वर्ष के बाद पहली बार कांग्रेस ने खड़े किए उम्मीदवार:
नामांकन दाखिल करने के साथ ही इस बार कांग्रेस ने भी उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं। अगर 18 जनवरी से पहले वह नाम वापस नहीं लेते हैं तो परिदृश्य के अनुसार त्रिकोणीय मुकाबला होगा। ऐसी स्थिति में मेयर चुनाव के लिए दो बार वोटिंग होगी। पहली बार में अगर कोई पार्टी 19 के आंकड़े को नहीं छू पाती है तो सबसे कम वोट पाने वाली पार्टी मेयर चुनाव के रेस से बाहर हो जाएगी और दोबारा मेयर के लिए बाकी बची दोनों पार्टियों के लिए वोटिंग होगी। इस स्थिति में किंग मेकर कांग्रेस होगी। कांग्रेस के पार्षद जिसे वोट देंगे वह मेयर बन जाएगा और अगर कांग्रेस ने वोट नहीं देने का फैसला किया तो भी वर्तमान आंकड़ों के अनुसार भाजपा का मेयर बन जाएगा।
अकाली दल की एक मात्र वोट भी अहम, स्थितियों पर नजर :
निगम में शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह बुटेरला ने कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ के उपायुक्त से मेयर चुनाव में मतपत्र में नोटा (कोई उम्मीदवार पसंदीदा नहीं) प्रदान करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि वे मेयर चुनाव में नोटा का उपयोग करेंगे। चुनाव में यदि मतपत्र में नोटा का प्रावधान नहीं हुआ तो वे मौके पर ही दूसरा निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि मेयर के चुनाव के दिन वे निगम सदन में जरूर जायेंगे और मौके के मुताबिक फैसला लेंगे।
अभी इस तरह है चुनाव का समीकरण :
चंडीगढ़ नगर निगम में निर्वाचित पार्षदों की संख्या 35 है। आज की ताजा स्थिति के मुताबिक सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बीजेपी के पास 14 पार्षद हैं और स्थानीय सांसद के एक वोट के साथ बीजेपी के पास कुल 15 वोट हैं। इसके बाद आम आदमी पार्टी के पास 13, कांग्रेस के पास 7 और शिरोमणि अकाली दल के पास एक पार्षद का वोट है।
18 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव के लिए नगर निगम के मनोनीत पार्षद अनिल मसीह को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। नगर निगम के चुनाव पांच साल के लिए होते हैं, जिसमें शहरवासी अपने वार्ड के लिए पार्षद चुनते हैं। इसके बाद हर साल नगर निगम के पार्षद एक साल के लिए शहर में मेयर टीम का चुनाव करते हैं। वर्तमान मेयर का कार्यकाल 17 जनवरी को समाप्त हो रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mayor Election: There will be a triangular contest because BJP, AAP and Congress fielded candidates
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, mayor\s election, interesting, triangular, alliance speculation, politics of manipulation, aap, congress, official announcement, central level, election battle, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved