चंडीगढ़। स्थानीय सांसद मनीष तिवारी ने सोमवार को ग्रेन मार्केट एसोसिएशन, सेक्टर 26 मंडी का दौरा किया और ग्रेन मार्केट की समस्याएं सुनीं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सांसद को बताया कि ग्रेन मार्केट में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे यहां सारा दिन बदबू फैली रहती है और किसी भी भयंकर बीमारी फैलने का खतरा रहता है।
शहर से हजारों लोग ग्रेन मार्केट में खरीददारी करने को आते हैं लेकिन गंदगी होने की वजह से लोगों का आना-जाना कम हो गया है जिससे उनका कारोबार कम हो गया है। इसके अलावा जहां पर बोली लगती है उस प्लेटफार्म पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। उसे खाली करवाया जाए। सब समस्याएं सुनने के बाद मनीष तिवारी गंदगी के ढेर देखकर हैरान और परेशान हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मनीष तिवारी ने मार्किट कमेटी के प्रशासक पवित्र सिंह से बात की और सफाई व्यवस्था सुधारने एवं सड़कें ठीक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसोसिएश के प्रधान राज कुमार बंसल, पूर्व मेयर राज कुमार गोयल, वरिष्ठ नेता भीमसेन गर्ग, सतपाल, सुनील गुप्ता, मोहित सूद, मुकेश बंसल, नितीश बवेजा, साहिल गोयल और चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्ण लाल, स्थानीय कांग्रेस नेता मनोज कुमार और जेपी चौधरी ने मनीष तिवारी का धन्यवाद किया।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope