• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में माका ट्रॉफी का ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत, मनाया ऐतिहासिक जीत का जश्न

MAKA Trophy welcomed with drums and trumpets at Chandigarh University, celebrated historic victory - Chandigarh UT News in Hindi

मोहाली। प्रतिष्ठित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (माका) ट्रॉफी के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) कैंपस में पहुंचते ही जश्न का माहौल बन गया। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सीयू के एथलीटों का जोरदार स्वागत किया। इन एथलीटों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 के दौरान 32 स्वर्ण, 18 रजत और 21 कांस्य पदक सहित 71 पदक जीतकर चंडीगढ़ को पहली निजी यूनिवर्सिटी और प्रतिष्ठित माका ट्रॉफी जीतने वाली सबसे युवा यूनिवर्सिटी बना दिया है। शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक दीप इंदर सिंह संधू और प्रो वाइस चांसलर डॉ. देविंदर सिंह ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, 2024 की प्रस्तुति के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रतिष्ठित माका ट्रॉफी प्राप्त की। इसके अलावा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बीए के छात्र और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संजय को इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी कैंपस में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, यूनिवर्सिटी के खेल विभाग और यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारियों ने वरिष्ठ प्रबंध निदेशक दीप इंदर सिंह संधू से माका ट्रॉफी का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिन्होंने प्रतिष्ठित ट्रॉफी को नई दिल्ली से सीयू कैंपस में लाया। इस दौरान खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 के आठ मेडल विजेताओं सहित 28 प्रतिष्ठित खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें शॉर्टपुट में गोल्ड मेडल विजेता सावन, रोइंग में गोल्ड मेडल विजेता हरविंदर सिंह चीमा, शॉर्टपुट में सिल्वर मेडल विजेता वरिंदरपाल सिंह, टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल काश्वी गुप्ता, रोइंग में ब्रान्ज मेडल विजेता ईशा मौर्य, हॉकी में ब्रान्ज मेडल विजेता इंद्रपाल सिंह और हॉकी में ब्रान्ज मेडल विजेता रमनप्रीत सिंह शामिल थे।
दरअसल 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 के समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के दीप इंदर सिंह संधू, वरिष्ठ प्रबंध निदेशक और डॉ देविंदर सिंह, प्रो वाइस चांसलर को प्रतिष्ठित माका ट्रॉफी (मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी) प्रादान की थी। माका ट्रॉफी के स्थापना काल वर्ष 1956-57 के बाद से इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी प्राइवेट यूनीवर्सिटी ने प्रतिष्ठित माका ट्रॉफी (मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी) हासिल की है। दरअसल खेलो भारत यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को माका ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। खेलो भारत में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कुल 71 पदक जीते थे। जिनमें 32 गोल्ड मेडल, 18 सिल्वर मेडल और 21 ब्रान्ज मेडल शामिल हैं।
इस ऐतिहासिक क्षण पर खुशी व्यक्त करते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर और राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने बधाई देते हुए कहा की प्रतिष्ठित माका ट्रॉफी जीतने वाला पहला और सबसे युवा यूनिवर्सिटी बनना सम्मान की बात है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी भारत के लिए अगली पीढ़ी के एथलीट्स को प्रशिक्षित करने और तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो कि प्रधानमंत्री मोदी के खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को मिशन मोड पर समर्थन देने के विजन के अनुरूप है, जिसमें उनकी अनूठी योजनाएं और कार्यक्रम जैसे कि ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम’ (TOPS) शामिल हैं। भारत खेल के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शन करने वाले देशों में से एक बनने के लिए तैयार है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने विश्व स्तरीय खेल इकोसिस्टम विकसित करने को प्राथमिकता दी है। पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा किए गए सुधार और एथलीट्स को प्रदान किए गए सहायता कार्यक्रम जैसे टोक्यो ओलंपिक, एशियाई खेलों और पैरालिंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में देश द्वारा दर्ज की गई सफलताओं का मुख्य कारण हैं।” उन्होंने कहा, "खेलो इंडिया गेम्स 2018 में शुरू होने के बाद से भारत के अगले ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए बेहतर विकल्प बन गया है। खेलो इंडिया ने जमीनी स्तर पर एक खेल क्रांति को जन्म दिया है साथ ही भागीदारी को प्रोत्साहित किया है और भारत के युवाओं के बीच खेल और फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा दिया है।"
"चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने हमेशा देश का नेतृत्व किया है। 19वें एशियाई खेलों में 653 प्रतिभागियों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व था।" भारतीय टीम में 22 खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में भारत के लिए 8 गोल्ड और 2 ब्रान्ज मेडल जीतकर सराहनीय योगदान दिया था। मुझे पूरा भरोसा है कि भविष्य में हमारे खिलाड़ी न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे बल्कि भारत के लिए मेडल जीतकर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को खेलों में शीर्ष 10 देशों में शामिल होने के सपने को भी पूरा करेगा।"
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक दीप इंदर सिंह संधू ने कहा, "यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने न केवल प्रतिष्ठित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (माका) ट्रॉफी प्राप्त की है, बल्कि माका ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा करने वाला पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी बन गई है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके नए रिकॉर्ड बनाए हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका प्रमाण खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सीयू के छात्रों द्वारा जीते गए 71 मेडल (32 गोल्ड, 18 सिल्वर और 21 ब्रान्ज) के साथ 19वें एशियाई खेलों में 10 मेडल हैं। इसके अलावा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 113 राष्ट्रीय और 21 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं।"
उन्होंने कहा, "एशियाई खेलों में 653 खिलाड़ियों के भारतीय दल में भी हमारे 22 खिलाड़ियों का सर्वोच्च प्रतिनिधित्व रहा है, जिसमें सीयू के छात्रों ने आठ गोल्ड और 2 ब्रान्ज मेडल जीते हैं। इसके अलावा सीयू के आठ छात्रों ने पेरिस ओलंपिक और 2024 पैरालिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उभरते खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप, प्रोफेशनल ट्रेनिंग, अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचे के रूप में खिलाड़ियों को पूर्ण सहायता दे रहा है। फिलहाल 1,183 खिलाड़ी 8.5 करोड़ रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति का लाभ उठा रहे हैं।"
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त करते हुए खेलो इंडिया गेम्स 2024 में गोल्ड मेडल विजेता और यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी सावन ने कहा, "चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी माका ट्रॉफी जीतने वाला देश की पहली निजी यूनिवर्सिटी बन गयी है। यह उपलब्धि यूनिवर्सिटी की खेलों के प्रति उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मेरे जैसे खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति, व्यावसायिक प्रशिक्षण और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के रूप में पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है। मुझे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का छात्र होने पर गर्व है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने हमेशा मुझमें देशभक्ति की भावना पैदा की है और मैं अपने खेलों के माध्यम से देश का नाम रोशन करना चाहता हूं और अपने देश को खेलों में शीर्ष देशों की सूची में लाना चाहता हूं।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MAKA Trophy welcomed with drums and trumpets at Chandigarh University, celebrated historic victory
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mohali, maulana abul kalam azad trophy, chandigarh university, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved