• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाशिवरात्रि पर भव्य शोभायात्रा निकालेगी हिंदू पर्व महासभा

Hindu Parv Mahasabha will take out a grand procession on Mahashivratri - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। हिंदू पर्व महासभा (पंजीकृत), चंडीगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री राधा माधव मंदिर, सेक्टर 34 में संपन्न हुई। बैठक में चंडीगढ़ के विभिन्न मंदिरों एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महासभा के अध्यक्ष श्री बी. पी. अरोड़ा और महासचिव श्री कमलेश चंद्र सूरी ने जानकारी दी कि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 24 फरवरी 2025 (सोमवार) को एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
यह शोभायात्रा दोपहर 1:00 बजे प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर 32 ए से प्रारंभ होकर श्री गोरखनाथ मंदिर, सेक्टर 38 बी में संपन्न होगी। इस दौरान शोभायात्रा विभिन्न मंदिरों, धार्मिक स्थलों और बाजारों से गुजरेगी, जिनमें श्री माता चिंतपूर्णी मंदिर (सेक्टर 32 सी), श्री सनातन धर्म मंदिर (सेक्टर 32 डी), श्री वाल्मीकि आश्रम (सेक्टर 32 डी), श्री ब्रह्मकुमारी आश्रम (सेक्टर 33), श्री राधा माधव मंदिर (सेक्टर 34), श्री गुरुद्वारा साहिब (सेक्टर 38 बी) एवं पंच पीर लाला वाले मंदिर (सेक्टर 38 सी) आदि प्रमुख हैं।

महासभा के महासचिव श्री कमलेश चंद्र सूरी ने बताया कि शोभायात्रा में 35 से 40 ट्रकों पर आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। इनमें भक्त मंडलियों द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे पूरे माहौल में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा।

बैठक में महासभा के सभी प्रमुख सदस्य एवं विभिन्न मंदिरों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें श्री बी. पी. अरोड़ा (अध्यक्ष), श्री कमलेश चंद्र सूरी (महासचिव), श्री रमेश मल्होत्रा (मुख्य संरक्षक), श्री वाई. के. सरना, श्री लक्ष्मी नारायण सिंगला, श्री रामधन अग्रवाल, श्री अजय कौशिक, श्री रतन लाल, श्री एल. सी. बजाज, कर्नल धर्मवीर, पदम चंद राय, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री अनुज कुमार सहगल, श्री देशराज बंसल, श्री बी. डी. कालरा, श्री अरुणेश अग्रवाल, श्री पंकज गुप्ता, श्री प्रेम शमी, श्री संजीव कुमार और श्री रमेश कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

अध्यक्ष बी. पी. अरोड़ा और महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी 2025 (बुधवार) को चंडीगढ़ के सभी मंदिरों में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजन, रुद्राभिषेक, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hindu Parv Mahasabha will take out a grand procession on Mahashivratri
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindu, parv, mahasabha, grand, procession, mahashivratri, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved