चंडीगढ़। हरियाणा के स्पेशल पुलिस आफिसर(एसपीओ) अजीत सिंह की हत्या के मामले में पटियाला निवासी दो युवकों के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में मुकदमा चलेगा। शनिवार को इस मामले में जिला अदालत ने जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा और रोहन सिंह उर्फ गुल्लू के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं l इनके खिलाफ 18 अक्टूबर से मामले की सुनवाई शुरू होगी।
बता दें कि 23 अप्रैल को अजीत सिंह का शव सेक्टर-56 की पुलिस चौकी के पास जंगल एरिया में बरामद हुआ था। उनके शरीर पर पत्थरों से हमला किया गया था। शव की पहचान उनकी वर्दी पर लगे नाम की प्लेट से की गई थी। हत्या के कुछ दिनों बाद पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों के खिलाफ पुलिस ने धारा 302, 397, 473, 411 और 34 के तहत मामला दर्ज किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए स्पेशल टीमें बनाईं। पुलिस ने मृतक के मोबाइल के आइएमइआइ नंबर को ट्रैक करना शुरू किया। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगी जिसमें आरोपित युवक अपनी बाइक पर अजीत सिंह को ले जाते दिखे। जिससे पुलिस को आरोपितों को ढूंढने में मदद मिली।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope