• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गली क्रिकेट टूर्नामेंट दे रहा है चंडीगढ़ क्रिकेट को मजबूती, रजिस्ट्रेशन में हुई 100% वृद्धि

Gully cricket tournament is strengthening Chandigarh cricket, 100% increase in registration - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। गत दो सालों से सफल आयोजित हो रहे गली क्रिकेट टूर्नामेंट, यूटी क्रिकेट एसोसियेशन के लिए वरदान साबित हुए। गत साल की तुलना चंडीगढ़ में क्रिकेट के रजिस्ट्रेशन में एकाएक सौ फीसदी का उछाल इसका जीवांत प्रमाण है। यह बात यूटी क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने रविवार को होटल नोवाटेल में आयोजित यूटीसीए के 44वें एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान दोहराई। टंडन ने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि क्रिकेट में युवाओं का रुझान बढ़ा जिसके लिए गली क्रिकेट टूर्नामेंट जैसा बेहतरीन प्लेटफार्म, बीसीसीआई द्वारा प्रदान किया गया, इंफ्रास्ट्रक्चर और सपोर्ट स्टाफ की कार्यकुशलता जिम्मेवार है। उन्होंनें बताया कि गत सीजन 2023-24 में कुल 1400 प्लेयर्स ने रजिस्टर करवाया जबकि वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर 2820 हुआ।
एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज गली क्रिकेट टूर्नामेंट ने अन्य क्रिकेट एसोसिएशन के लिए अब एक केस स्टडी है। यूटीसीए के लिये यह टूर्नामेंट बीसीसीआई आयोजनों के लिए बेंच स्ट्रैंथ को मजबूती प्रदान करता है। गत वर्ष चयनकर्ताओं ने 35 क्रिकेटर्स इस टूर्नामेंट से शॉर्टलिस्ट किए जबकि इस वर्ष 50 प्लेयर्स की गेम में पैनापन लाने का जिम्मा है।
चंडीगढ़ पुलिस और यूटी प्रशासन के विभिन्न विभागों के सहयोग के करवाए इस वर्ष गली क्रिकेट टूर्नामेंट में 302 टीमों के 3072 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें शहर के बुद्धिजीवि वर्गो के लिए 12 एग्जीबिशन मैच भी आयोजित करवाए। आगामी बीसीसीआई डोमेस्टिक सीजन पर उन्होंनें कहाकि चंडीगढ़ को इस बार 59 मैचों की मेजबानी मिली है जिसके लिये वे तैयार हैं। टीमों के प्रदर्शन को ओर अधिक प्रभावी बनाने के लिए फिटनेस और टेनिंग पर बल दिया है।
हर टीमों के नियमित कैंप आयोजित कर सपोर्ट स्टाफ उनके स्टांग प्वाईट्स को ओर प्रभावी और वीक प्वाईंट्स पर काम कर रहा है। इसके अलावा यूटीसीए ने इंटर स्टेट फ्रेंडली मैचों, जेपी अत्रै टूर्नामेंट और एनसीए वर्कशाप्स के माध्यम से खिलाड़ियों को एक्सपोजर प्रदान किया है। टीमों की मेंटल फिटनेस के लिए मोटिवेशनल और डाइटरी सैशन पर भी काम किया जा रहा है जिससे कि वे मैच के दौरान प्रेशर वाली स्थितियों को झेल सके।
उन्होंने बताया कि गत सीजन यूटीसीए ने बीसीसीआई के 15 विभिन्न टूर्नामेंट के 91 मैचों में लिया था। बावजूद वर्षा से बाधित मैचों के टीमों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा और इस बार वे आश्वस्त हैं कि टीम और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आतुर है। इससे पूर्व यूटीसीए सचिव देवेन्द्र शर्मा ने एसोसियेशन की वार्षिक रिपोर्ट पेश की जबकि कोषाध्यक्ष सीए आलोक कृष्ण ने अकाउंट का ब्यौरा पेश किया जिस पर आए सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की। एपेक्स मैंबर डेनियन बैनर्जी ने आए प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सह सचिव रविन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष युवराज महाजन सहित अन्य ऐपेक्स व अन्य सदस्य शामिल हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gully cricket tournament is strengthening Chandigarh cricket, 100% increase in registration
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, gully cricket tournaments, ut cricket association, utca, sanjay tandon, cricket registrations, increase, annual general meeting, hotel novotel, cricket development, local sports, \r\nyouth engagement, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved