चण्डीगढ़। वरिष्ठ पत्रकार रमेश गोयत की माता फूला देवी, पत्नी स्वर्गीय मनी राम, स्वतंत्रता सेनानी (आजाद हिंद फौज), का आज बुधवार सुबह 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव नरड़, जिला कैथल में किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वतंत्रता सेनानी स्व. मनी राम थे नेताजी के साथ आजादी की लड़ाई के योद्धा
गांव नरड़ के स्वर्गीय मनी राम ने आजाद हिंद फौज में शामिल होकर देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई। उनका जन्म 6 जून 1921 को हुआ था और 10 जून 1941 को ब्रिटिश सेना में भर्ती हुए। लेकिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक भाषण से प्रेरित होकर उन्होंने 2 जुलाई 1943 को सिंगापुर में आजाद हिंद फौज की गांधी ब्रिगेड, 14वीं कंपनी में शामिल होकर अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष शुरू किया।
स्वतंत्रता संग्राम में मनी राम ने 13 हांगकांग सिंगापुर रॉयल इन्फैंट्री (नंबर 50733) में सेवा की और बाद में ब्रिटिश सेना द्वारा ब्लैकलिस्ट कर दिए गए। वे सिंगापुर और रंगून की जेलों में कैद रहे, जहां उन्हें गंभीर यातनाओं का सामना करना पड़ा, बावजूद इसके उनका देशप्रेम अडिग रहा।
आजादी के बाद, मनी राम जॉइंट पंजाब पुलिस में सेवा देने के बाद, हरियाणा पुलिस में शामिल हुए। उन्हें 15 अगस्त 1972 को स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के लिए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा ताम्रपत्र और पेंशन देकर सम्मानित किया गया। उनका निधन 29 दिसंबर 1978 को हुआ था।
मनी राम का जीवन और बलिदान न केवल गांव नरड़, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope