चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (AAP) चंडीगढ़ यूनिट की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक पार्टी दफ्तर, सेक्टर 39 में आयोजित हुई। इस अवसर पर पंजाब वर्किंग प्रेसिडेंट श्री अमन शेर सिंह (शेरी कलसी), पंजाब ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर, डॉ. सनी सिंह अहलूवालिया, चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार, सरदार हरमीत सिंह, महासचिव ओंकार सनी औलख और कई अन्य प्रमुख पार्टी नेता उपस्थित रहे।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया और मिलजुलकर काम करने की बात की। सभी ने विजयपाल जी को नवनियुक्त प्रधान के रूप में बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनकी अगुवाई में पार्टी को बड़ी सफलता मिलेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विजयपाल जी ने बैठक के दौरान कहा, "संगठन सर्वोपरि है। हम पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वार्ड और बूथ लेवल तक टीम बनाएंगे। हम सभी पदाधिकारी मिलकर पार्टी की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएंगे।" उन्होंने यह भी वादा किया कि वह दिन-रात पार्टी को मजबूत करेंगे और सभी पदाधिकारियों को एक सूत्र में बांधते हुए पार्टी के हित में कार्य करेंगे।
इसके साथ ही, विजयपाल जी ने डॉ. सनी सिंह अहलूवालिया द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि वह भविष्य में भी पार्टी के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इस बैठक से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ और सभी ने मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
एक्सप्लेनर : क्यों इनकम टैक्स बिल 2025 एक जरूरी और अहम सुधार है?
छह महीनों की लगातार बैठकों के बाद तैयार वक्फ समिति की रिपोर्ट आज संसद में होगी पेश : जगदम्बिका पाल
Daily Horoscope