चंडीगढ़। गांधी स्मारक निधि पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश, पट्टी कल्याणा जिला पानीपत द्वारा संचालित गांधी स्मारक भवन सेक्टर-16 चण्डीगढ़ में रविवार को प्राकृतिक चिकित्सा (एनडीडीवाई) के प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा फाईनल के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अपने वरिष्ठ सहपाठियों एवं शिक्षकों के सम्मान के साथ ही उन्होंने गांधी स्मारक भवन के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर गाधी स्मारक भवन की सहयोगी एवं समाजसेवी रंजना ने बताया कि इस प्रकार की चिकित्सीय परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होती हैं। सभी परीक्षाएं ऑफलाईन ही होती हैं।
गांधी स्मारक भवन चंडीगढ़ द्वारा ऑनलाईन परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाता है।
उन्होंने आगे बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा से आप स्वयं को प्राकृतिक चीजों का उपयोग कर स्वस्थ रख सकते हैं और आपके स्वास्थ पर इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आप प्राकृतिक चिकित्सा और योग को अपनाकर बीमारियों से दूर रह सकते हैं। इस थेरेपी में पंचतत्व का उपयोग किया जाता है और ज्ञात रहे कि हमारा शरीर भी पंचतत्व से ही बना है। इस अवरसर पर ओमप्रकाश, नीलम, हुस्ना परवीन, सोनू तथा एनडीडीवाई विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक/शिक्षिका एवं गांधी स्मारक भवन से जुड़े हुए सहयोगी उपस्थित रहे।
महाकुंभ 2025 : अभी तक 7.72 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
पीएम मोदी का साल का पहला 'मन की बात' कार्यक्रम आज (रविवार) सुबह 11 बजे
वक्फ संशोधन विधेयक : पटना में सभी वर्गों ने जेपीसी के समक्ष रखी अपनी बात, बजट सत्र में पेश होगी रिपोर्ट
Daily Horoscope