चंडीगढ़। हरियाणा का भविष्य ड्रेगन , कायकेयिंग स्पोर्ट में उज्ज्वल , यह उद्गार मंजीत सिंह तुषीर ने ऑल इंडिया इंटरवर्सिटी कयाकिंग कैनोइंग चैंपियनशिप का आगाज करते हुए सुखना लेक पर कहे । देश के लिए कई मेडल जीतने वाले और एशियन गेम्स में भारत के कप्तान रहे मंजीत सिंह तुषीर , जो आजकल हरियाणा विजिलेंस विभाग में सीनियर अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं , ने इसका आगाज किया। वे खुद इंटरनेशनल मेडलिस्ट हैं और इंडियन ड्रैगन बोट टीम को पहचान दिलाने में उनका अहम योगदान रहा है और जून 2023 में भी वर्ल्ड कप में 5 मेडल जीत चुकी नेशनल टीम फिर से एशियन व वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी है । हरियाणा विजिलेंस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मंजीत सिंह ने प्लेयर्स को मोटिवेट किया व कहा कि हरियाणा कुछ महीने पहले वर्ल्ड ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में ओवरऑल विनर रहा है ।
मनजीत का कहना है कि ड्रैगन बोट में अपार सम्भावनाएं है , नेशनल कैप्टन होने के नाते नवोदित खिलाड़ियों को तराशने का जिम्मा वह अपनी देखरेख में करेंगे । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डी-10 मेन 1000 मीटर में लेन नंबर-2 पर मुकाबला कर रही मेजबान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने गोल्ड पर कब्जा किया। उन्होंने 04:36.991 सेकंड्स का समय निकालने के बाद शीर्ष पर जगह बनाई। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम दूसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 04:37.157 सेकंड्स का समय निकालने के बाद सिल्वर मेडल हासिल किया और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ टीम तीसरे पायदान पर रही। उन्होंने 04:48.042 सेकंड्स के बाद रेस खत्म करते हुए पोडियम पर जगह बनाई।
सिद्दारमैया को राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने 'मुडा' मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज की
चुनाव आयोग में बैठे कुछ लोग पेड एजेंट: राम गोपाल यादव
सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 सिख दंगे मामले में फैसला टला, 12 फरवरी को अगली सुनवाई
Daily Horoscope