• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चंडीगढ़ शिल्प मेले में दिख रही टेंपल ज्वेलरी और कोसा सिल्क साड़ियों की मांग

Demand for temple jewellery and Kosa silk sarees seen in Chandigarh Crafts Fair - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। 14वें चंडीगढ़ राष्ट्रीय शिल्प मेले में महिलाओं की पहली पसंद टेंपल ज्वेलरी और कोसा सिल्क की साड़ियां बनी हुई हैं। रविवार को मेले का अंतिम दिन है और आप भी इसे कालाग्राम में देख सकते हैं।
चंडीगढ़ की रहने वाली पूनम 25 सालों से ज्वेलरी का काम कर रही हैं और वे अपने खास कलेक्शन को लेकर मेले में आई हैं। उन्होंने बताया कि टेंपल ज्वेलरी की मांग यहां सबसे ज्यादा है। हमारे पास हर तरह की ज्वेलरी है, जो आपको बड़ी दुकानों पर मिलेगी, लेकिन इसके दाम वैसे नहीं हैं। ये सिर्फ 1 ग्राम गोल्ड पॉलिश से तैयार की गई है। हम अपनी ज्वेलरी खुद तैयार करवाते हैं। यहां पर मटर माला, टेंपल सेट, लॉन्ग सेट, ईयररिंग आदि को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज सोने का दाम प्रति तोला 75 हजार के करीब पहुंच गया हैं। ये आम लोगों की पहुंच से बाहर है, लेकिन हम ऐसी ज्वेलरी बना रहे हैं जिसे कोई भी खरीद या पहन सकता है। 1 ग्राम गोल्ड पॉलिश से तैयार की हुई ज्वेलरी के अलावा हमारे पास सिल्वर, एथनिक, एडी आदि की भी अच्छी रेंज है। टेंपल सेट के दाम 3500 से शुरू होकर 12 हजार रुपए तक हैं।

उन्होंने कहा कि सोने को पहनना आज लोग कम पसंद करते हैं क्योंकि उसे सुरक्षित रखना चुनौती है। ये पहुंच से भी बाहर है और ज्यादातर समय गोल्ड बैंक लॉकर में ही रहता है। इसलिए हमारी ज्वेलरी लोगों को पसंद आ रही है और ये असली से किसी भी तरह से कम नहीं है। इसके अलावा रूबी, पन्ना, पुखराज, नीलम आदि की मालाएं भी लोग पसंद कर रहे हैं।

तेलंगाना की साड़ियां भी आ रही पसंदः

30 वर्षीय अशोक तेलंगाना से लेडीज कपड़ों की कलेक्शन लेकर शिल्प मेले में आए हैं। इनके कपड़ों की काफी मांग देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास साड़ियां सिल्क और कॉटन दोनों में उपलब्ध है। इसकी रेंज 1000 रुपए से शुरू होती है और 4000 रुपए तक की रहती है। उन्होंने कहा कि हमारे पास कोसा, मिशलेन, चंदेरी, डुपलीन आदि सिल्क की साड़ियां हैं। इसके अलावा कॉटन में भी साड़ियों का कलेक्शन है।
अगर मैं सबसे खास साड़ी की बात करूं तो वो कोसा सिल्क है। इसकी बुनाई में 1 से 1.5 महीने का समय लगता है और फिर इसपर जरी का काम किया जाता है। इसकी रेंज 3500 से शुरू होती है और डिजाइन के हिसाब से इसका रेट तय होता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारे पास कॉटन सूट और दुपट्टे की भी काफी रेंज है। इसे भी लोग पसंद कर रहे हैं। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Demand for temple jewellery and Kosa silk sarees seen in Chandigarh Crafts Fair
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, temple jewellery, kosa silk sarees, women, national crafts fair, kalagram, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved